By Deepali Srivastava
PUBLISHED June 25, 2024

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

'महाराज' जयदीप से पहले इन एक्टर्स ने रोल के लिए किया ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्म महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, इसे पसंद किया जा रहा है। फिल्म में जयदीप अहलावत ने बाबा के किरदार में दमदार एक्टिंग की है।

'महाराज' जयदीप

Instagram: jaideepahlawat

जयदीप अहलावत ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 5 महीने में 109 से वजन कम करके 83 किलो कर लिया है।

बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

Instagram: jaideepahlawat

फिल्मों के रोल के लिए एक्टर्स कड़ी मेहनत करते हैं। जयदीप से पहले भी कई एक्टर्स ऐसा कर चुके हैं। चलिए उनके बारे में आपको बताते हैं।

एक्टर्स का लुक

Instagram: randeephooda

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म के लिए कार्तिक ने अपने आप को बिल्कुल दुबला कर लिया।

कार्तिक आर्यन

Instagram: kartikaaryan

फिल्म सावरकर के लिए एक्टर रणदीप हुड्डा ने कई किलो वजन कम करके खुद को पतला किया। इससे पहले सरबजीत के लिए भी वह ऐसा कर चुके हैं।

रणदीप हुड्डा

Instagram: randeephudda

फिल्म एनिमल के लिए बॉबी देओल ने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्म की थी। उन्होंने काफी वजन करके फिट बॉडी बनाई थी।

बॉबी देओल

Instagram: bobbydeol

फिल्म दंगल में आपने आमिर खान का लुक जरूर देखा होगा। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना वजन काफी बढ़ाया था।

आमिर खान

Instagram: aamirkhanproductions

फिल्म ट्रैप्ड और बोस के लिए राजकुमार राव ने अपना वजन घटाया और फिर बढ़ाया था। उनकी फिल्में हिट हुई थी।

राजकुमार राव

Instagram: trappedIMDb

एक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए अपना वजन काफी कम किया था और बिल्कुल दुबली बॉडी बना ली थी।

फरहान अख्तर

Instagram: farhanakhtar

फिल्म सुल्तान के लिए सलमान खान ने कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने शूटिंग के दौरान ही अपना वजन बढ़ाया फिर कम किया।

सलमान खान

Instagram: sultanfans

शरवरी वाघ के बॉस लेडी लुक पर दिल हार बैठे फैंस, देखें किलर अंदाज

Click Here
457678261031170