By Shubhangi Gupta
PUBLISHED June 25, 2024

LIVE HINDUSTAN
Fashion

बेस्ट रिसेप्शन लुक: अनुष्का vs दीपिका vs सोनाक्षी

बॉलीवुड ब्राइड्स के वेडिंग लुक्स सालों-साल चर्चा में रहते हैं। आज यहां हम अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा के रिसेप्शन लुक की बात कर रहे हैं।

बॉलीवुड वेडिंग्स

हल्दी-मेहंदी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक, दीपिका के ब्राइडल लुक्स शानदार थे।

दीपिका पादुकोण

गोल्डन साड़ी में दीपिका का रिसेप्शन लुक बेस्ट था और उनकी ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा रही थी।

गोल्डन साड़ी

स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ मांग में सिंदूर लगाए दीपिका हद से ज्यादा सुंदर लग रही थीं।

गजरा बन

लाल बनारसी सिल्क साड़ी में सोनाक्षी का वेडिंग रिसेप्शन लुक हर जगह छाया हुआ है।

सोनाक्षी

सोनाक्षी का डिजाइनर चोकर नेकपीस बेहद खूबसूरत है और लाल साड़ी पर खूब खिल रहा है।

चोकर नेकपीस

Instagram: htcity

सोनाक्षी ने भी स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ गजरा लगाया है और सिंदूर फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। 

सिंदूर

Instagram: htcity

अनुष्का जब इस लाल साड़ी में कैमरे के सामने आई थीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया था। उनका ये लुक आज भी लोग कॉपी करते हैं।

अनुष्का

हैवी ज्वेलरी, गजरे के साथ स्लीक बन और सिंदूर फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने ट्रेंड सेट कर दिया था।

ट्रेंड मेकर

देवोलीना के मस्त-मस्त 7 हेयर स्टाइल

Click Here
457678261031170