By Deepali Srivastava
PUBLISHED June 25, 2024

LIVE HINDUSTAN
Fashion

दुल्हन सिलवाएं ऐसे ब्राइडल ब्लाउज, देखते रह जाएंगे लोग

शादी के खास दिन के लिए दुल्हन का जोड़ा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। लड़कियां लहंगे से लेकर ब्लाउज डिजाइन तक पर खूब ध्यान देती हैं।

दुल्हन का जोड़ा

Instagram: avneetkaur

लहंगे के ब्लाउज अक्सर कट में बने हुए ही रहते हैं लेकिन अगर आप नई डिजाइंस बनवाने का सोच रही हैं। तो हम आपको नई और लेटेस्ट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं।

ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन

Instagram: bridalblouse

डीप शेप में प्लंजिंग ब्लाउज लहंगे पर अच्छा लगेगा। अगर आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं, तो इस तरह का ब्लाउज सिलवाएं। इस पर हैवी जूलरी जचेगी।

डीप प्लंजिंग ब्लाउज

Instagram: bridalblousestore

छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाएं इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ब्रॉड नेक और लटकन के साथ ये डिजाइन अच्छी लगेगी।

लटकन स्टाइल ब्लाउज

Instagram: bridalblousestore

ब्रॉड नेक और शोल्डर होल्ड वाला ब्लाउज डिजाइन भी आप लहंगे पर पहन सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज हैवी जूलरी के साथ सुंदर लगेगा।

शोल्डर डिजाइन

Instagram: bridalblousestore

स्वीटहार्ट नेक स्टाइल वाला ब्राइडल ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। स्मॉल ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए ये ब्लाउज डिजाइन भी बेस्ट रहेगा।

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

Instagram: bridalblousestore

वी नेक स्टाइल में शॉर्ट स्लीव्स वाला ब्लाउज डिजाइन भी लहंगा लुक पर जचेगा। इस तरह का ब्लाउज आप शादी में पहन सकती हैं।

शॉर्ट स्लीव्स डिजाइन

Instagram: bridalblousestore

अगर ब्राइडल ब्लाउज सिंपल लुक में चाहिए तो राउंड नेक में ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन भी खूबसूरत लगेगा।

राउंड नेक स्टाइल

Instagram: bridalblousestore

ब्राइडल ब्लाउज डिजाइंस में आप चोली स्टाइल भी बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज लुक्स देखने में सुंदर लगेंगे।

चोली स्टाइल ब्लाउज

Instagram: bridalblousestore

लहंगे के ब्लाउज डिजाइंस में सिंपल वी नेक स्टाइल बनवाकर नी लेंथ स्लीव्स भी बनवा सकती हैं। ये डिजाइन भी आजकल ट्रेंड में है।

वी नेक-नी लेंथ ब्लाउज

Instagram: bridalblousestore

ईशा मालवीय जैसी साड़ियां पहनें, पार्टी में छा जाएंगी आप

Click Here
457678261031170