By Arti Mishra
PUBLISHED June 25, 2024

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

गर्मी में मुरझा रही तुलसी तो करें ये उपाय 

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व बताया गया है। 

धार्मिक महत्व

मान्यता है कि तुलसी का सूखा पौधा नकारात्मकता लाता है।

सूखा पौधा

गर्मियों में अत्यधिक धूप के कारण अक्सर तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है।

धूप के कारण

अगली स्लाइड्स में जानें अगर गर्मी में तुलसी का पौधा मुरझा जाए तो क्या करना चाहिए।

क्या करें

तुलसी के पौधे में पर्याप्त मात्रा में जल डालते रहें। अतिरिक्त जल नहीं देना है क्योंकि इससे पौधे की जड़ खराब हो जाती है। एक दिन छोड़कर जल दे सकते हैं।

जल डालें

सूखे हुए पत्तों को गमले से हटा लें। इन्हें भगवान विष्णु के भोग में उपयोग करें।

सूखे पत्ते

तुलसी के गमले में थोड़ी मिट्टी निकालकर उसमें नीम का पाउडर मिला दें।

नीम का पाउडर

मिट्टी की गुड़ाई करें, इसमें सूखा हुआ गोबर भर दें।

गोबर

तुलसी का पौधा लगाते समय 70 प्रतिशत मिट्टी के साथ 30 प्रतिशत रेत मिला लेनी चाहिए। 

Tips

क्या बदली जा सकती है चेहरे की रंगत...

Click Here
457678261031170