By Deepali Srivastava
PUBLISHED June 25, 2024

LIVE HINDUSTAN
Beauty

घर पर मिनटों में करें गोल्ड फेशियल, जानें तरीका

गोल्ड फेशियल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ भरपूर होता है, जो त्वचा को डीप क्लीन करके साफ बनाता है।

क्या है गोल्ड फेशियल

गोल्ड फेशियल करने से आप दाग, धब्बे, झुर्रियों से बच सकती हैं। साथ ही ये एंटी-एजिंग को रोकता है। इसके अलावा ये निखार लाने का काम करता है।

क्या है फायदे

अगर आप पार्लर में पैसे खर्च करने से बचना चाहती हैं, तो घर बैठे गोल्ड फेशियल कर सकती हैं। चलिए बताते हैं इसे करने के स्टेप्स।

कैसे करें फेशियल

गोल्ड फेशियल करने से पहले स्किन की क्लीन कर लें। इसके लिए आप कच्चा दूध लें और रुई से स्किन को साफ करें।

स्टेप 1

स्क्रबिंग भी फेशियल का जरूरी पार्टी है। एक चम्मच चीनी में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण से स्क्रबिंग करें।

स्टेप 2

स्क्रबिंग के बाद चेहरे की मसाज करें। इससे ग्लो अच्छा मिलेगा। मसाज के लिए माइल्ड मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल ले सकती हैं।

स्टेप 3

Pexels: ron

गोल्ड फेशियल तैयार करें। 1/2 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच चंदन पाउडर, 3 चम्मच ऐलोवेरा जेल, 1 चम्मच चावल का आटा मिक्स करके 5 मिनट के लिए रख दें।

स्टेप 4

Pexels: cottonbro

तैयार किया गया गोल्ड फेशियल हाथों या ब्रश की मदद से चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इसे 15-20 तक लगाकर रखें।

स्टेप 5

20 मिनट बाद फेशियल पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर चेहरे को पानी से धो लें।

स्टेप 6

फेस क्लीन करने के बाद गुलाबजल लगाकर चेहरे पर थपकी दें। फिर मॉइश्चराइजर लगा लें। आपको चेहरे पर फर्क दिखेगा।

स्टेप 7

बालों के झड़ने से आ चुकी हैं तंग, तो लगाएं ये तेल

क्या है फायदे

Click Here
457678261031170