By Shubhangi Gupta
PUBLISHED June 25, 2024

LIVE HINDUSTAN
Beauty

बादाम नाइट क्रीम, गर्मियों के लिए बेस्ट

मौसम कोई भी हो, स्किन को सही देखभाल और भरपूर पोषण की जरूरत होती है। त्वचा पूरी तरह से हील कर सके, इसके लिए रात में भी उसे पैंपर करना चाहिए।

स्किन केयर

ज्यादातर लोग सोने से पहले नाइट क्रीम लगाते हैं ताकि सुबह को स्किन खिली-खिली और फ्रेश नजर आए।

नाइट क्रीम

यह एक अच्छा तरीका है। कई तरह की नाइट क्रीम्स बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन इसे आप घर पर भी बना सकते हैं।

घर पर

इस समर स्पेशल नाइट क्रीम के लिए आपको बादाम, गुलाबजल, एलोवेरा जेल, केसर और बादाम तेल की जरूरत होगी।

जरूरी चीजें

पानी और गुलाबजल के साथ बादाम को रातभर भिगोकर छोड़ दें। सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें।

ऐसे करें

Video: Pexels

अब एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और उसमें बादाम का पेस्ट मिला दें। उसके बाद 2-4 केसर के धागे और दो बूंदें बादाम तेल की भी मिलाएं, तैयार है आपकी नाइट क्रीम।

आसान तरीका

सोने से पहले चेहरा साफ करें और इस क्रीम को लगाकर सोएं, कुछ ही दिनों में स्किन बेहतर नजर आने लगेगी।

फायदे

चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें और इनमें से किसी भी चीज से एलर्जिक हैं या सेंसेटिव स्किन है तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें।

नोट

सिर्फ इस 1 चीज से बनाएं हेयर ग्रोथ टॉनिक

Click Here
457678261031170