Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

पटना: दोस्त को घर से बुलाया व गोलियों से भून डाला, बवाल

होली के मौके पर जश्न मना रहे दो दोस्तों के बीच अचानक विवाद हुआ जिसके बाद एक ने दूसरे को गोलियों से भून डाला। अपने जिगरी दोस्त अनोज को विकास ने दौड़ा-दौड़ाकर गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़...

offline
पटना: दोस्त को घर से बुलाया व गोलियों से भून डाला, बवाल
Malay फुलवारीशरीफ पटना | हिन्दुस्तान टीम
Thu, 12 Mar 2020 1:17 PM
अगला लेख

होली के मौके पर जश्न मना रहे दो दोस्तों के बीच अचानक विवाद हुआ जिसके बाद एक ने दूसरे को गोलियों से भून डाला। अपने जिगरी दोस्त अनोज को विकास ने दौड़ा-दौड़ाकर गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वारदात गोपालपुर थानांतर्गत सिरपतपुर में मंगलवार को हुई। पुलिस ने आरोपित की बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी ओर इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पटना-गया सड़क को जाम कर दिया। वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। चार घंटे तक लोग सड़क पर हंगामा करते रहे। हालात को देखते हुये कई थानों की पुलिस के साथ भारी संख्या में जवानों की तैनाती मौके पर कर दी गयी। पुलिस के काफी समझाने पर उग्र लोग शांत हुये। दरअसल, नागेश्वर राय का 22 साल का बेटा अनोज कुमार उर्फ कांटे और गोरख राय का पुत्र विकास उर्फ चोचो मंगलवार को एक साथ बैठकर होली का जश्न मना रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच बहस हुई और विकास ने अनोज पर पिस्तौल तान दी। यह देख अनोज भागने लगा, तभी विकास ने खदेड़कर उसे तीन गोलियां मारीं। पहली गोली बांह, दूसरी सीने और तीसरी कंधे के नीचे लगी, जिससे अनोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

हाथ जोड़ता रहा और दोस्त गोली दागता रहा 
वारदात के वक्त खुद को बचाने के लिये अनोज अपने दोस्त के सामने हाथ जोड़ता रहा। लेकिन विकास ने बिना कुछ सोचे-समझे गोली चला दी। एक गोली लगने के बाद भी अनोज ने उसे छोड़ देने की गुहार लगायी पर विकास गोली दागता रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद वह भाग निकला। गोपालपुर थानेदार के मुताबिक प्रथम दृष्टया रुपये के लेनदेन को लेकर हुये विवाद की बात सामने आ रही है।
नाइन एमएम की गोलियां मारीं: पुलिस ने घटनास्थल पर दो खोखा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। बरामद खोखा 9 एमएम का है। पुलिस पूरे मामले गहनता से जांच कर रही है। 

आरोपित की तलाश में छापेमारी
पुलिस ने आरोपित विकास की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की लेकिन उसका सुराग हाथ नहीं लग सका। आरोपित का पूरा परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया है। हत्या को लेकर विकास, उसके पिता गोरख राय व बहन जूली पर नामजद प्राथमिकी मृतक के परिजनों ने दर्ज करायी है। 

पहले भी जेल जा चुका है विकास
सम्पतचक प्रखंड के ही बैरिया की एक युवती के साथ गैंगरेप मामले में हत्यारा विकास जेल की हवा खा चुका है। इसके बाद नशे की हालत में मारपीट के मामले में भी जेल गया था। हाल ही में वह जेल से रिहा होकर आया था। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विकास शराब का भी कारोबार करता था। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Murder In Bihar Crime In Bihar Bihar Police Crime News In Bihar
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें