Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली देख बिफरे डीएम

देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने शुक्रवार को एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण...

offline
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली देख बिफरे डीएम
default image
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , देवरिया
Fri, 5 Jul 2024 2:15 AM
अगला लेख

देवरिया, निज संवाददाता।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने शुक्रवार को एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। डीएम ने अस्पतालों में सफाई व्यवस्था में कमी, कमरों में सीलन मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया। कई पैथालॉजी टेस्ट की जांच किट की कमी पर रोष जताया और इसे हर हाल में उपलब्ध कराने को कहा। डीएम के निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा।

जिलाधिकारी सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन पहुंचे। उन्होंने ओपीडी के विषय में जानकारी प्राप्त की। इसमें पता चला कि 61 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान दीवार पर सीलन मिली। बेड पर बिछी चादर भी साफ नहीं मिली। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने एमओआईसी डॉ. राजेंद्र कुमार को स्वास्थ्य केंद्र परिसर को स्वच्छ बनाने का निर्देश दिया। एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता की जानकारी डीएम ने ली।

साथ ही लोगों को सर्पदंश से बचाव के विषय में जागरूक करने का भी निर्देश स्वास्थ्यकर्मियोंं को दिया। यहां से जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचे। वार्डो में मक्खियों को भिनभिनाते देख डीएम भड़क गए। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने आम लोगों को मिल रही चिकित्सकीय सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त किया। एमओआईसी डॉ. अजय पाल ने बताया कि ओपीडी में 237 रोगियों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। सभी रोगियों को निःशुल्क दवा दी गई।

लैब में 32 टेस्ट पाए गए, साथ ही दो रोगियों का एक्सरे कराया। डीएम ने जननी सुरक्षा योजना के विषय में पूछा। एमओआईसी ने बताया कि रीना शर्मा पत्नी संदीप कुमार, निवासी सहियागढ़ की नॉर्मल डिलीवरी हुई है। इसके बाद डीएम ने वार्ड नंबर एक में भर्ती निशा देवी निवासी नदुआ और उनके बच्चे हालचाल पूछा। उन्होंने कहाकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अधिक से अधिक संस्थागत नॉर्मल डिलीवरी कराई जाए। डीएम ने अस्पताल के कमरों की सीलन और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा।

उन्होंने दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया और मरीजों की पर्ची से मिलान कर दवाओं की उपलब्धता परखी। उन्होंने सीएचसी में सोलर पैनल लगाने तथा अस्पताल परिसर के टाइलीकरण के विषय में भी निर्देशित किया। डॉ. बीएन यादव, डॉ. अनिरुद्ध गुप्त, डॉ. पीएन तिवारी, डॉ. ख्याति श्री���स्तव, डॉ. वाईपी यादव, डॉ. ऐश्वर्या मल्ल, रवीश रावत, पंकज कुमार, मनीष तिवारी, उमाशंकर चौहान, पृथ्वी राज, विंध्यवासिनी यादव, खशबू, पूनम आदि उपस्थित रहीं।

डीएम यहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भलुअनी पहुंचे। यहां तैनात डॉ. नवीन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के विषय में जानकारी दी। यहां 58 मरीजों ने ओपीडी में दिखाया। डीएम ने सीलन भरे कमरे और गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और विगत तीन वर्षों के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के मेंटेनेंस पर हुए खर्च का ब्यौरा तलब किया। डीएम ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों को मानक स्वरूप दिया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ कार्तिक पांडेय, तहसीलदार बरहज अरुण यादव आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Deoria News Deoria Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Latest News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें