Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This is a cheapest flip foldable smartphone Buy it under Rs 30000 for the first time never before deal

मात्र ₹29,999 में खरीदें Foldable स्मार्टफोन, मिल रहा पूरे 25,000 रुपये सस्ता, हाथ से निकला तो होगा पछतावा

Cheapest Foldable Smartphone Now: फोल्डेबल स्मार्टफोन का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अमेजन एक फ्लिप फोल्ड फोन को 30 हजार रुपये से भी कम में बेच रहा है। अमेजन इस फोन को पूरे 25,000 की छूट दे रहा है वो भी बिना किसी बैंक और एक्सचेंज छूट के।

TECNO phantom flip
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 06:36 PM
हमें फॉलो करें

Cheapest Foldable Smartphone Now: फोल्डेबल स्मार्टफोन का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अमेजन एक फ्लिप फोल्ड फोन को 30 हजार रुपये से भी कम में बेच रहा है। अगर आप एक बढ़िया फोल्डेबल फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये डील आपको खुश कर देगी। अमेजन अपनी प्राइम डे सेल से पहले कुछ बढ़िया कूपन डिस्काउंट दे रहा है। अमेजन Tecno Phantom V Flip 5G पर पूरे 25,000 की छूट दे रहा है वो भी बिना किसी बैंक और एक्सचेंज छूट के।

 

Tecno Phantom V Flip 5G को खरीदें 30 हजार रुपये से कम में

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप के 8GB+256GB वेरिएंट को कंपनी ने 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया। अमेजन कूपन डिस्काउंट के साथ फोन पर 25,000 रुपये की छूट दे रहा है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 29,999 रुपये रह जाती है।

 

इसके अलावा, बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से लेनदेन के माध्यम से 1,500 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी। साथ ही आपको पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। लेकिन ये डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।

Tecno Smartphone

 

Tecno Phantom V Flip 5G स्पेसिफिकेशन

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप में 6.9-इंच FHD LTPO AMOLED डिस्प्ले है और 1.32-इंच AMOLED के साथ 60Hz का आउटर डिस्प्ले है। इस फोन में प्रीमियम लेदर डिजाइन है। स्मार्टफोन में डाइमेंशन 8050 प्रोसेसर है। इस क्लैमशेल फोल्डेबल में 45W चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है।

Tecno Phantom V Flip 5G में 64MP मुख्य और 13MP अल्ट्रावाइड रियर कैमरा है। इसके साथ ही फोन में 32MP फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए, वी फ्लिप 5जी में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें