ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरबारिश के बाद भी बिजली के वोल्टेज में नहीं हुआ सुधार

बारिश के बाद भी बिजली के वोल्टेज में नहीं हुआ सुधार

शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर बनी हुई है कम वोल्टेज की समस्या बारिश के बाद भी बिजली के वोल्टेज में नहीं हुआ सुधारबारिश के बाद भी बिजली के वोल्टेज...

बारिश के बाद भी बिजली के वोल्टेज में नहीं हुआ सुधार
default image
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 04 Jul 2024 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश के बाद भी बिजली के वोल्टेज में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है। शहरी क्षेत्र के कई मोहल्ले अभी भी कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। बिजली के कम वोल्टेज को लेकर लोग काफी हलकान बने हुए है। इस संबंध में स्थानीय सभासद और लोग भी पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से शिकायत कर चुके है, लेकिन बिजली के वोल्टेज में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विभिन्न मोहल्लों की पेयजलापूर्ति भी प्रभावित बनी हुई है।

भीषण गर्मी में बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या से लोगों को अभी तक छुटकारा नहीं मिल पाया है। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक अभी भी अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। वहीं काफी स्थानों पर बिजली के कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। शहर के मोहल्ला रामलीला टिल्ला, मिमलाना रोड, आबकारी, मल्हूपुरा, न्याजूपुरा, लद्दावाला, शाहबुद्दीनपुर रोड आदि मोहल्लों में कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बारिश होने के बाद भी इन मोहल्लों के वोल्टेज में कोई सुधार नहीं हो पाया है। कम वोल्टेज के कारण स्थानीय लोगों के एसी, कुलर आदि उपकरण नहीं चल पा रहे है। गर्मी में कम वोल्टेज के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान है। स्थानीय लोग इस संबंध में कई बार पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से शिकायत कर चुके है, लेकिन अभी तक वोल्टेज में सुधार नहीं हो पाया है। एक्सईएन डीसी शर्मा ने बताया कि ओवरलोड के कारण कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बिजलीघरों पर क्षमता से अधिक भार बढा हुआ है। वोल्टेज में सुधार करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।