"/astrology/rashifal/aries"
{"rashi":{"tid":"5699","vid":"49","name":"aries","description":"मेष\r\n","weight":"0","parents":["0"],"field_custom_metatags":[],"machine_name":"aries","front_url":"#","hindi_name":"मेष"},"celeb":{"nid":"2","vid":null,"type":"celebrity_birthday","language":"und","title":"रानी मुखर्जी","uid":1,"status":1,"created":"2015/12/14 23:34:52","changed":"2015/12/14 23:34:52","promote":null,"sticky":null,"body":[{"value":"\u003cp>रानी मुखर्जी हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। 2005 में वो बॉली��ुड के शीर्ष 10 शक्तिशाली लोगों में सिर्फ एक महिला थी| रानी ही एक ऐसी अभिनेत्री है जिसे फिल्मफेयर ने 3 साल लगातार (2004-2006) बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री घोषित किया|\u003c/p>\n"}],"field_celebrity_category":[{"tid":379}],"field_anniversary_date":[],"field_assets":[{"value":""}],"field_birthday_website":[{"value":""}],"field_brother":[{"value":"Raja Mukherjee"}],"field_daughter":[{"value":""}],"field_display_name":[{"value":"Rani Mukherji"}],"field_facebook":[{"value":""}],"field_instagram":[{"value":""}],"field_linkedin":[{"value":""}],"field_police_cases":[{"value":""}],"field_political_party":[],"field_school_college":[{"value":"Maneckji Cooper High School, SNDT Women's University"}],"field_sister":[{"value":""}],"field_twitter":[{"value":""}],"field_youtube":[{"value":""}],"field_birth_place":[{"value":"Mumbai, Maharashtra"}],"field_educational_qualification":[{"value":"Home Science"}],"field_birth_dob":[{"value":"1978-03-21 12:00:00"}],"field_blog":[{"value":null}],"field_english_keywords":[{"tid":"836666","name":"rani mukherji","hindi_name":"rani mukherji","url":"/search/rani mukherji/1"},{"tid":"507612","name":"actress","hindi_name":"actress","url":"/search/actress/1"},{"tid":"499535","name":"bollywood","hindi_name":"bollywood","url":"/search/bollywood/1"}],"field_hindi_keywords":[{"tid":"836666","name":"rani mukherji","hindi_name":"rani mukherji","url":"/search/rani mukherji/1"},{"tid":"507612","name":"actress","hindi_name":"actress","url":"/search/actress/1"},{"tid":"499535","name":"bollywood","hindi_name":"bollywood","url":"/search/bollywood/1"}],"field_image":[{"keywords":"रानी मुखर्जी","h_s1":"https://images.livehindustan.com/uploadimage/photostory/rani-mukherjee2~14~12~2015~1450096489~14~12~2015~1496406685_wallpaper.jpg","h_s2":"https://images.livehindustan.com/uploadimage/photostory/rani-mukherjee2~14~12~2015~1450096489~14~12~2015~1496406685_500X375.jpg","img_description":"रानी मुखर्जी","h_s3":"https://images.livehindustan.com/uploadimage/photostory/rani-mukherjee2~14~12~2015~1450096489~14~12~2015~1496406685_storyimage.jpg","h_s4":"https://images.livehindustan.com/uploadimage/photostory/rani-mukherjee2~14~12~2015~1450096489~14~12~2015~1496406685_storyimage.jpg","h_s5":"https://images.livehindustan.com/uploadimage/photostory/rani-mukherjee2~14~12~2015~1450096489~14~12~2015~1496406685_mainmng.jpg","description":"रानी मुखर्जी","player_type":"","v_s1":"https://images.livehindustan.com/uploadimage/photostory/rani-mukherjee2~14~12~2015~1450096489~14~12~2015~1496406685_storyimage.jpg","video_url":"","img_alternate_text":"रानी मुखर्जी","audio_url":"","img_keywords":"रानी मुखर्जी","v_s4":"https://images.livehindustan.com/uploadimage/photostory/rani-mukherjee2~14~12~2015~1450096489~14~12~2015~1496406685_thbmng.jpg","v_s3":"https://images.livehindustan.com/uploadimage/photostory/rani-mukherjee2~14~12~2015~1450096489~14~12~2015~1496406685_storyvisesh.jpg","v_s2":"https://images.livehindustan.com/uploadimage/photostory/rani-mukherjee2~14~12~2015~1450096489~14~12~2015~1496406685_storyvisesh.jpg","story":"रानी मुखर्जी","order":"0","img_title":"रानी मुखर्जी"}],"field_url_text":[{"value":"Rani Mukherji"}],"field_url":[{"value":"/celebrity/rani-mukherji/1"},{"value":"/celebrity/photos/rani-mukherji/1"},{"value":"/celebrity/videos/rani-mukherji/1"}],"field_refrence_story":[],"field_father":[{"value":" Ram Mukherjee"}],"field_mother":[{"value":"Krishna Mukherjee"}],"field_son":[{"value":""}],"field_spouse":[{"value":"Aditya Chopra"}],"field_zodiac_signs":[{"tid":"5699","name":"aries","hindi_name":"मेष","url":"#"}],"field_numerology_number":[{"value":3}],"field_custom_metatags":[],"field_occupation":[],"field_hholdid":[{"value":"2"}],"field_source":[{"name":null}],"field_summary":[{"value":"रानी मुखर्जी हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। 2005 में वो बॉलीवुड के शीर्ष 10"}],"meta_english_desc":"Rani Mukherji"},"phal":{"title":"\u003cp>Not found\u003c/p>","date":1719599400000,"type":"today"},"weekData":{"title":"\u003cp>मेष राशि के जातक जीवन और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। यदि आप काम में समय और प्रयास लगाते हैं, तो आप अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चीज को संभालने में सक्षम होंगे। आप आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य की आशा कर सकते हैं। घर में शांति और संतोष के अलावा कुछ नहीं होना चाहिए। विशेष रूप से कठिन परिश्रम के बाद आपके पास अपने प्रियजन के साथ बिताने के लिए कुछ खाली समय हो सकता है। हालांकि आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। एक चुनौतीपूर्ण यात्रा शुरू करने से पहले, अप्रिय आश्चर्य की संभावना को खत्म करने के लिए अपनी सभी यात्रा योजनाओं को दोबारा जांचना आवश्यक है। कोई कानूनी संपत्ति विवाद आपके पक्ष में रहने की संभावना है। अकादमिक उपलब्धि के लिए अक्सर छात्रों को उनसे जो अपेक्षा की जाती है, उससे ऊपर और आगे जाने की आवश्यकता होती है।\u003c/p>\r\n","date":"week26-2024","type":"week"},"monthData":{"title":"\u003cp>मास के प्रारंभ में मन प्रसन्न तो रहेगा, परंतु आत्मविश्वास में कमी रहेगी। 15 जून तक बातचीत में संतुलित रहें। \u003c!--break--> 16 जून के बाद कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। भागदौड़ भी अधिक रहेगी। परंतु किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी। विदेशी कारोबार में वृद्धि होगी। विदेश यात्रा पर भी जाना हो सकता है। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी में अफसरों से सद्भाव बनाकर रखें। तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। (पंडित राघवेंद्र शर्मा)\u003c/p>\r\n","date":1717180200000,"type":"month"},"yearData":{"title":"\u003cp>वर्ष के प्रारंभ में मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। \u003c!--break--> शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे। बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। 07 जनवरी के बाद कारोबार में सुधार होगा। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं। शासन सत्ता का सहयोग भी मिलेगा। वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है। 01 मई के बाद धन की स्थिति में सुधार होगा। कुटुंब-परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। किसी नए कारोबार की योजना भी बन सकती है।\u003c/p>\r\n\r\n\u003cp>\u003cstrong>चंद्र आधारित राशिफल-\u003c/strong> पहले चार महीने सुखद रहेंगे। पढ़ाई, प्रेम, विवाह और विदेश यात्रा आदि के कार्यों में सफलता मिलेगी। बृहस्पति की अनुकूलता के कारण शेयर मार्केट एवं भूमि से लाभ मिलेगा। प्रतियोगिता और बोर्ड्स की परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए अच्छे परिणाम आएंगे। राहु के द्वादश में गोचर करने से धन संचय कठिन होगा। विदेश में बसने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल समय। अस्पताल, मुकदमे या अनजाने कारणों से पैसा खर्च होता रहेगा। केतु का गोचर स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। शत्रु पक्ष नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। फरवरी से मई के बीच दुर्घटना, विवाद, मुकदमे आदि का योग है। मई से अक्तूबर तक अपनी पसंद की नौकरी मिलने के योग हैं। जुलाई मध्य से अगस्त महीने में परिवार, धन में वृद्धि होगी। सितंबर के बाद भावावेश में आकर लिए गए निर्णय नुकसान देंगे। परिवार के सहयोग से व्यापार में अच्छा करेंगे। साल के अंत में वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य के कारण चिंता बनी रहेगी। संतान पक्ष बली रहेगा और उनको जीवन में यथायोग्य उपलब्धियां मिलेंगी।\u003c/p>\r\n\r\n\u003cp>\u003cstrong>उपाय- \u003c/strong>प्रतिदिन श्रद्धा भाव से गजेंद्र मोक्ष का पाठ करना लाभदायक रहेगा। पाठ करने के बाद कु त्तों को बूंदी का लड्डू खिलाएं। ● 21 ग्राम चांदी का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करें। ● बुधवार को यथाशक्ति ‘ऊं गं गणपतये नम’ मंत्र का जाप करें। ● गाय को हरा चारा या पालक या मेथी जैसी हरी सब्जी खिलाएं अथवा शिवलिंग पर चढ़ाएं।\u003c/p>\r\n","date":"2024","type":"year"},"tomorrowData":{"title":"\u003cp>Not found\u003c/p>","date":1719685800000,"type":"tomorrow"},"yesterdayData":{"title":"\u003cp>मेष राशि वालों को आज कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। करियर की बाधाएं दूर होंगी। लंबे समय से रुके हुए कार्य सफल होंगे। जीवनसाथी का सपोर्ट मिलेगा। प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी। हालांकि, कार्यों की अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती है। आज अपने डेली रूटीन से थोड़ा ब्रेक लें। पार्टनर के साथ वेकेशन का प्लान बना सकते हैं। इससे स्ट्रेस लेवल थोड़ा कम होगा। कुछ जातक घरेलू उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खरीदारी का प्लान बना सकते हैं। रोमांटिक लाइफ में दिलचस्प मोड़ आएंगे। रिश्तों में प्यार और विश्वास बरकरार रहेगा।\u003cbr />\r\n \u003c/p>\r\n","date":1719513000000,"type":"yesterday"}}

मेष

29 जून 2024
शेयर करे

Not found

किसके साथ आपकी निभेगी

अपनी राशि चुनें

दूसरे की राशि चुनें

63%

आपकी विशेषताएं

मेष राशि काल पुरुष की पहली राशि होती है। मेष राशि को अस्थिर राशि माना गया है। यह अग्नि तत्व कारक राशि होता है। इस राशि का चिन्ह भेड़ होता है। इस राशि के अंतर्गत अश्विनी एवं भरनी नक्षत्र के सभी चरण तथा कृतिका नक्षत्र का प्रथम चरण आता है। मेष राशि का वर्ण क्षत्रिय होता है। मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल को माना जाता है। शारीरिक बनावट में सामान्यतः मध्यम कद के होते हैं।

  • मेष राशि के स्वभाव

    मेष राशि के लोग साहसी,ऊर्जावान, दृढ़ निश्चयी और अपनी जिंदगी में गतिशीलता को पसंद करते हैं। कार्य करने के प्रति इनका स्वभाव जिद्दी होता है । अपने लक्ष्य के प्रति समझौता करना पसंद नहीं होता है। हर परिस्थिति में अपने आप को ढाल कर चुनौतियों का सामना करना इनको पसंद होता है। खेलकूद में रुचि लेते हैं।

  • मेष राशि स्वामी

    मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल को माना जाता है। मंगल ग्रह भूमि, भवन, वाहन, पराक्रम, साहस, भाई , बंधुओं और मित्र आदि का कारक ग्रह होता है। ऐसी स्थिति में मेष राशि के लोग मंगल के शुभ प्रभाव से सरलता पूर्वक मित्रता कर लेते हैं तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं। मंगल के मजबूत होने पर सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति सहजता पूर्वक हो जाती है।

  • मेष राशि चिन्ह

    इस राशि का चिन्ह चिन्ह प्रतीक भेड़ या मेढा होता है। मेढा को साहस और निडरता का प्रतीक माना जाता है। अपने कार्यों में निरंतर लगे रहना भीड़ अथवा मेढा का स्वभाव होता है । इसी कारण मेष राशि के लोग निरंतर अपने लक्ष्य के प्रति सजग तथा क्रियाशील होते हैं।

  • मेष राशि के गुण (लक्षण)

    मेष राशि के लोग जिद्दी, ऊर्जावान, बहादुर, खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं। मेष राशि के लोग साहस और वीरता संबंधित कार्यों में रुचि लेते हैं। इन्हें नेतृत्व करना बेहद पसंद होता है। इसलिए ये लोग जिस भी पद पर होते हैं, उस पद का निर्वहन पद के अनुरूप ही करते हैं। ये लोग पूरी तरीके से कार्य के प्रति पारदर्शी होते हैं तथा व्यक्तित्व में दूरदर्शिता रखते है। नियम विरुद्ध कार्य होने पर विद्रोही स्वरूप भी ग्रहण कर लेते हैं। वफादारी इन को बेहद पसंद होता है।

  • मेष राशि की कमियां

    मेष राशि के स्वभाव में उग्रता तथा जिद्दी होने के कारण समझौता पसंद नहीं करते है। शीघ्र क्रोध करने के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। अस्थिर राशि होने के कारण जीवन की स्थिरता में कमी होती है। थोड़े शक करने की प्रकृति के होने के कारण आत्म सुख और पारिवारिक सुख में कमी बनी रहती है। लंबे समय तक चलने वाले कार्य को पसंद नहीं होते हैं।

  • मेष राशि का करियर (भविष्य)

    मंगल प्रधान व्यक्तित्व होने के कारण है सेना, पुलिस, प्रशासन, रक्षा व्यवस्था, खेल कूद से जुड़ना ज्यादा पसंद करते है। इसके अतिरिक्त जमीन, वाहन, इंजीनियरिंग, कला, शिक्षण , अस्त्र शास्त्र, सेल्स मैनेजर, आर्किटेक्ट तथा बिजली विभाग से जुड़कर कार्य करना अच्छा होता है। प्रकृति से चंचल होने के कारण व्यवसाय के मामले में थोड़े स्थिर होते हैं।

  • मेष राशि की सेहत

    मेष राशि के स्वामी मंगल होते हैं। मंगल के पीड़ित होने पर चोट और अग्नि भय की स्थिति बनी रहती है। पेट से संबंधित विशेषकर है। पित्त, गैस, मिर्गी की समस्या परेशान करती है । आवेशित होने के कारण चिड़चिड़ापन, तनाव, अनिद्रा, क्रोध की समस्या भी हो जाती है। मंगल के शनि और राहु से पीड़ित होने पर शल्य चिकित्सा, फोड़ा से संबंधित समस्याएं ज्यादा परेशान करती हैं।

  • जीवनसाथी के तौर पर मेष राशि

    मेष राशि के लोग ईमानदार और वफादार प्रकृति के होते हैं। इसलिए जीवनसाथी में वफादारी ज्यादा पसंद करते हैं। इन्हें लोगों की मदद करना पसंद होता हैं । मेष राशि के लोग जीवनसाथी की भावनाओं को आसानी से समझ कर उनके अनुरूप व्यवहार करते हैं।