Hindi News बोर्ड रिजल्ट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स

सीबीएसई बोर्ड

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024

CBSE Board Result 2024 : सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आज जारी हो गए हैं। सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। कक्षा 12वीं के छात्र तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा। पहले सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा। लेकिन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट  DigiLocker कोड्स  और उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। कक्षा 12वीं के छात्र तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा। पहले सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा। लेकिन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट  DigiLocker कोड्स  और उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है। 

CBSE Board 12th Exam results 2024 have been released today. CBSE results can be checked on the official websites cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in and cbse.gov.in. 87.98 percent children have passed the CBSE 12th examination. This time too the girls have won. Class 12th students can check their results immediately by visiting the official website. The pass percentage of girls was 91.52. Whereas the pass percentage of boys was 85.12 percent. 6.40 percent more girls have passed than boys. This time too the girls have won. Class 12th students can check their results immediately by visiting the official website. The pass percentage of girls was 91.52. Whereas the pass percentage of boys was 85.12 percent. 6.40 percent more girls have passed than boys. Trivandrum is at the forefront across the country. The pass percentage here is 99.91. Delhi West's pass percentage was 95.64 percent. Earlier CBSE had said that the results of 10th and 12th will come after May 20.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि क�� लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

पूरा पढ़ें...

कैसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।

कहाँ चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं/ 12वीं का रिजल्ट

जैसे ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|

बोर्ड का नाम: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
परीक्षा का नाम: कक्षा 10वीं/12वीं का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट: cbse.nic.in
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट: cbseresults.nic.in

सीबीएसई बोर्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कब आएंगा?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में घोषित किये जा सकते हैं|

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम के करियर सेक्शन पर विजिट करना होगा. करियर सेक्शन पर आपको सीबीएसई बोर्ड का लिंक मिलेगा जिसमें रोल नंबर एंटर करके आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

किन वेबसाइट्स पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्‍ट ?

सीबीएसई बोर्ड के परिणाम सीबीएसई Board की आधिकारिक वेबसाइट्स केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड -(cbseresults.nic.in) पर रिजल्ट चेक कर पायेंगे |

पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं में कितने फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे?

पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 93.12 फीसदी और 12वीं में 87.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे