मेडिकल प्रवेश परीक्षा

12वीं के बाद अगर मेडिकल में जाना है और डॉक्टर बनना है तो आपको सबसे पहले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) देना होगा। यह एक एंट्रेंस एग्जाम है।एम्स समेत देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस सीटों पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (नीट यूजी) के जरिए दाखिला होता है। बहुत से मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के अलावा 12वीं पास के लिए बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्स में कराए जाते हैं। जो स्टूडेंट्स नीट क्वालीफाई कर लेते हैं, वो देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS और दूसरे अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के योग्य हो जाते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन करती है। यह परीक्षा साल में एक ही बार आयोजित की जाती है। यह ऑनलाइन नहीं, ऑफलाइन मोड में आयोजित होती है। जो नीट पास नहीं कर पाते उनके लिए न्यूट्रीशनिस्ट, बीएससी नर्सिंग और पैरा मेडिकल में फ्लेबोटोमिस्ट्स, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, अच्छा ऑप्शन हैं।और पढ़ें
  • नीट

    नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज500+
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • एम्स

    नीट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज500+
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • जिपमर एमबीबीएस

    नीट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज500+
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • एएफएमसी एमबीबीएस

    नीट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज500+
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • सीएमसी वेल्लोर एमबीबीएस

    नीट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज500+
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • बीएचयू एमबीबीएस

    नीट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज500+
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • एपी ईएएमसीईटी

    आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज10+
    आवेदन की तारीखें: मार्च
  • टीएस ईएएमसीईटी

    तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखमई
    रिजल्ट की तारीखजून
    कॉलेज10+
    आवेदन की तारीखें: मार्च