Hindi News बोर्ड रिजल्ट्स उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट्स

उत्तराखंड बोर्ड

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024

Uttarakhand Board Result 2024:  उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट का रिजल्ट 30 अप्रैल मंगलवार को जारी किया जाएगा। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट  ubse.uk.gov.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी जारी किए। इस बार पिछले साल से एक महीना पहले रिजल्ट जारी किएजा रहे हैं। बता दें कि पिछले साल 2023 में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 25 मई को जारी हुआ था। 12वीं कक्षा में तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था। वहीं हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया था। इस बार 10वीं कक्षा में 1,16379 परीक्षार्थी और 12वीं में 94,768 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे।  अब 30 अप्रैल को इन सभी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। यूके बोर्ड द्वारा साइंस, आर्ट और कॉमर्स समेत सभी स्ट्रीम के रिजल्ट एक ही समय पर घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि इंटरमीडिएट और हाई स्कूल परीक्षा पिछले साल 16 मार्च से शुरू हुई थीं, जो 6 अप्रैल 2024 तक चली थी। 

Uttarakhand Board 10th and 12th class results will be released simultaneously on April 30. You can check the results of board exam 2024 on www.livehindustan.com. Apart from this, the result can also be seen through the official website of the board. Every year the 10th class examination is conducted by the Uttarakhand Board of School Education (UBSE). Uttarakhand Board 10th examinations were conducted in the month of February and March this year. Last year in 2024, the UBSE Board High School Examination was held from March 17 to April 6. Uttarakhand Board 10th class results were released on March 25, 2023. According to the results of Uttarakhand Board Examination, 88.94 percent girl students passed the high school examination. At the same time, only 81.48 percent students passed. Girls performed better than boys in class 10th. 64612 boys and 63232 girls had appeared in the high school.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

पूरा पढ़ें...

कैसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।

कहाँ चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/ 12वीं का रिजल्ट

जैसे ही उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|

बोर्ड का नाम: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड
परीक्षा का नाम: हाईस्कूल (कक्षा 10वीं)/इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट: ubse.uk.gov.in
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट: uaresults.nic.in

उत्तराखंड बोर्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कब आएंगा?

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में घोषित किये जा सकते हैं|

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम के करियर सेक्शन पर विजिट करना होगा. करियर सेक्शन पर आपको उत्तराखंड बोर्ड का लिंक मिलेगा जिसमें रोल नंबर एंटर करके आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

किन वेबसाइट्स पर मिलेगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्‍ट ?

उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम उत्तराखंड Board की आधिकारिक वेबसाइट्स बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड -(uaresults.nic.in) पर रिजल्ट चेक कर पायेंगे |

पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं में कितने फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे?

पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में 85.17 फीसदी और 12वीं में 80.985 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे?