"/astrology/rashifal/gemini"
{"rashi":{"tid":"5701","vid":"49","name":"gemini","description":"मिथुन\r\n","weight":"2","parents":["0"],"field_custom_metatags":[],"machine_name":"मिथुन","front_url":"#","hindi_name":"मिथुन"},"celeb":{"nid":2567369,"vid":2567369,"type":"celebrity_birthday","language":"und","title":" सोनम कपूर","field_display_name":[{"value":"Sonam Kapoor"}],"body":[{"value":"\u003cp style=\"text-align: justify;\">बॉली��ुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का जन्म 9 जून, 1985 को हुआ था। उन्होंने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर थे। सोनम ने 2005 की फिल्म ब्लैक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। कहा जाता है कि सोनम को फिल्मों में काम करने के लिए भंसाली ने ही मनाया था। सोनम ने अपने करियर में अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों की लिस्ट में दिल्ली 6, आयशा, मौसम, प्लेयर्स, रांझणा, भाग मिल्खा भाग, खूबसूरत, प्रेम रतन धन पायो, नीरजा, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा सहित कुछ फिल्में शामिल हैं।\u003c/p>\r\n"}],"field_summary":[{"value":"बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का जन्म 9 जून, 1985 को हुआ था। उन्होंने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर थे।"}],"status":1,"field_english_keywords":[{"tid":0,"name":"Sonam Kapoor","hindi_name":"Sonam Kapoor","url":"/search/Sonam Kapoor/1"},{"tid":0,"name":" bollywood actress Sonam Kapoor","hindi_name":" bollywood actress Sonam Kapoor","url":"/search/ bollywood actress Sonam Kapoor/1"},{"tid":0,"name":" Sonam Kapoor aahuja","hindi_name":" Sonam Kapoor aahuja","url":"/search/ Sonam Kapoor aahuja/1"}],"field_hindi_keywords":[{"tid":0,"name":"सोनम कपूर जन्मदिन","hindi_name":"सोनम कपूर जन्मदिन","url":"/search/सोनम कपूर जन्मदिन/1"},{"tid":0,"name":" सोनम कपूर","hindi_name":" सोनम कपूर","url":"/search/ सोनम कपूर/1"},{"tid":0,"name":" बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर","hindi_name":" बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर","url":"/search/ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर/1"},{"tid":0,"name":" सोनम कपूर आहुजा","hindi_name":" सोनम कपूर आहुजा","url":"/search/ सोनम कपूर आहुजा/1"}],"field_story_tags":[{"tid":0,"name":"","hindi_name":"","url":"/search//1"}],"field_url_text":[{"value":"Sonam Kapoor "}],"field_url":[{"value":"/celebrity/sonam-kapoor-/1"},{"value":"/celebrity/photos/sonam-kapoor-/1"},{"value":"/celebrity/videos/sonam-kapoor-/1"}],"uid":"","field_celebrity_category":[{"tid":"379"}],"field_birth_dob":[{"value":"1985-06-08 00:00:00"}],"field_birth_place":[{"value":"महाराष्ट्र, मुंबई"}],"field_educational_qualification":[{"value":"यूनिर्वसिटी ऑफ़ ईस्ट लंडन, यूनाईटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ साउथ ईस्ट एशिया, मुंबई विश्वविद्यालय"}],"field_school_college":[{"value":"आर्य विद्या मंदिर, जुहू, मुंबई"}],"field_assets":[{"value":""}],"field_police_cases":[{"value":""}],"field_numerology_number":[{"value":0}],"field_zodiac_signs":[{"tid":"5701","name":"मिथुन","hindi_name":"मिथुन","url":"#"}],"field_mother":[{"value":"सुनीता कपूर"}],"field_father":[{"value":" अनिल कपूर (अभिनेता)"}],"field_anniversary_date":[{"value":"2018-05-08 00:00:00"}],"field_image":[{"h_s1":"https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/06/09/16_9/16_9_1/sonam_kapoor_1560062289.jpg","h_s2":"https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/06/09/16_9/16_9_2/sonam_kapoor_1560062289.jpg","h_s3":"https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/06/09/16_9/16_9_3/sonam_kapoor_1560062289.jpg","h_s4":"https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/06/09/16_9/16_9_4/sonam_kapoor_1560062289.jpg","h_s5":"https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/06/09/16_9/16_9_5/sonam_kapoor_1560062289.jpg","v_s1":"https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/06/09/4_3/4_3_1/sonam_kapoor_1560062289.jpg","v_s2":"https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/06/09/4_3/4_3_2/sonam_kapoor_1560062289.jpg","v_s3":"https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/06/09/4_3/4_3_3/sonam_kapoor_1560062289.jpg","v_s4":"https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/06/09/4_3/4_3_4/sonam_kapoor_1560062289.jpg","description":"Sonam Kapoor","keywords":"Sonam Kapoor","story":"Sonam Kapoor","order":0,"img_title":"sonam kapoor","img_alternate_text":"sonam kapoor","img_keywords":"Sonam Kapoor","img_description":"Sonam Kapoor","player_type":null,"video_url":null,"audio_url":null,"image_from":null}],"field_thumb":0,"field_spouse":[{"value":"Anand Ahuja"}],"field_son":[{"value":""}],"field_daughter":[{"value":""}],"field_brother":[{"value":"हर्षवर्धन कपूर ( अभिनेता) "}],"field_sister":[{"value":"रिया कपूर ( निर्माता)"}],"field_birthday_website":[{"value":""}],"field_blog":[{"value":""}],"field_facebook":[{"value":""}],"field_twitter":[{"value":"twitter.com/sonamakapoor"}],"field_linkedin":[{"value":""}],"field_youtube":[{"value":""}],"field_instagram":[{"value":"www.instagram.com/sonamkapoor"}],"field_custom_metatags":[{"value":{"meta_keywords":"Sonam Kapoor, bollywood actress Sonam Kapoor, Sonam Kapoor aahuja","meta_news_keywords":"सोनम कपूर जन्मदिन, सोनम कपूर, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, सोनम कपूर आहुजा","meta_title":"Sonam Kapoor","meta_description":"बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का जन्म 9 जून, 1985 को हुआ था। उन्होंने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर थे।","meta_og_tag":{"og_description":"बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का जन्म 9 जून, 1985 को हुआ था। उन्होंने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर थे।","og_title":"Sonam Kapoor","og_url":"/celebrity/sonam-kapoor-/1","og_image":""},"meta_twitter_tag":{"twt_desc":"बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का जन्म 9 जून, 1985 को हुआ था। उन्होंने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर थे।","twt_title":"Sonam Kapoor","twt_image":""},"meta_h1":"Sonam Kapoor","link_amp_url":"/celebrity/sonam-kapoor-/1","meta_language":"hindi","link_alternate":"/celebrity/sonam-kapoor-/1","link_canonical_tag":"/celebrity/sonam-kapoor-/1"}}],"created":"2019/06/09 12:08:35","changed":"2019/06/09 12:08:35"},"phal":{"title":"\u003cp>Not found\u003c/p>","date":1719599400000,"type":"today"},"weekData":{"title":"\u003cp>अधिक अनुशासित जीवन शैली अपनाने और आध्यात्मिकता को शामिल करने से स्वास्थ्य और खुशी बनाए रखने में मदद मिल सकती है। फिलहाल, घर में जीवन अपेक्षाकृत शांत होना चाहिए। हालांकि एक पेशेवर के रूप में आपकी सार्वजनिक छवि में कुछ पॉलिशिंग की आवश्यकता हो सकती है। यदि आप इसे अपना सब कुछ नहीं दे रहे हैं तो आप एक पदोन्नति या वेतन में वृद्धि खो सकते हैं जो कि आपका अधिकार है। वित्तीय क्षेत्र में अधिक समय और ऊर्जा का निवेश करने से अच्छा लाभ मिलेगा। प्रेम संबंधों में उत्साहपूर्ण व्यवहार बनाए रखना कठिन हो सकता है। यदि आप और आपका साथी किसी नए स्थान की यात्रा करते हैं, तो आप पा सकते हैं कि आप एक दूसरे के और भी करीब आ गए हैं। संपत्ति संबंधी मामलों से संभावित लाभ पर्याप्त हो सकता है। उच्च शिक्षा में कुछ छात्र अपनी अंतिम परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।\u003c/p>\r\n","date":"week26-2024","type":"week"},"monthData":{"title":"\u003cp>मास के प्रारंभ में मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। \u003c!--break--> परंतु बातचीत में संतुलन बनाए रखें। 16 जून से धैर्यशीलता में कमी आएगी। आत्मसंयत रहें। आठ जून से माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मन परेशान हो सकता है। आत्मविश्वास में कमी आएगी। रहन सहन अव्यवस्थित हो सकता है। 25 जून के बाद माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी, परंतु नौकरी में कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं अथवा कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। यात्रा बढ़ सकती है। खर्च अधिक रहेंगे। (पंडित राघवेंद्र शर्मा)\u003c/p>\r\n","date":1717180200000,"type":"month"},"yearData":{"title":"\u003cp>वर्ष के प्रारंभ में मन परेशान रहेगा। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। \u003c!--break--> माता की सेहत का ध्यान रखें। कारोबार में सुस्ती हो सकती है। 07 जनवरी के बाद कारोबार में कुछ सुधार होगा। 09 मार्च से शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा तथा शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम भी मिलेंगे। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी, परंतु भागदौड़ भी बढ़ेगी। नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव के योग बन रहे हैं। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन के रखरखाव तथा वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ेंगे।\u003c/p>\r\n\r\n\u003cp>\u003cstrong>चंद्र राशि पर आधारित भविष्यफल-\u003c/strong> साल की शुरुआत भाग्य में वृद्धि करने वाली किसी खबर के साथ होगी। उच्च शिक्षा चाहने वालों का चयन उनके पसंदीदा विषय में होगा। भूमि-वाहन आदि में निवेश के लिए प्रतिकूल समय। रोग, ऋण में बढ़ोतरी होगी। मुकदमे या चालान आदि पर पैसा अनावश्यक रूप से खर्च होगा। नौकरीपेशा वर्ग को अपनी नौकरी टिकाए रखने में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद होंगे। आयात-निर्यात करने वालों को लाभ मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से शुभ फल मिलेगा। सरकारी नौकरी का योग, जन्म स्थान से दूर जगह पर फलित होगा। मार्च-अप्रैल में कार्यक्षेत्र में थोड़ा सावधानीपूर्वक रहने की आवश्यकता रहेगी। आवेश में झगड़ा हो सकता है। फरवरी-मार्च में पिता से मतभेद होने की संभावना रहेगी। बौद्धिक ऊर्जा बलवती होने के कारण अनुसंधान संबंधी कार्यों में व्यस्त रहेंगे। पहले चार महीने व्यवसाय में लाभ बाकी साल की अपेक्षा अधिक होगा। पत्रकारों, बैंक कर्मचारियों, वाणिज्य कर्मियों के लिए यह साल खासा मेहनत वाला रहेगा।\u003c/p>\r\n\r\n\u003cp>\u003cstrong>उपाय- \u003c/strong>सवा छह रत्ती का पन्ना चांदी या सोने की अंगूठी में पहनें। ● कांसे की प्लेट में नित्य हल्दी से स्वस्तिक बनाएं। चावल, चीनी अर्पण करें। ‘ऊं गं गणपतये नम’ का 21 बार जप करके प्���ेट धोकर जल गमले में डालें। ● माह के अंतिम मंगलवार को हनुमानजी को चोला पहनाएं। ● शनिवार के दिन पानी में थोड़े से काले तिल डालकर स्नान करें। ● शुक्रवार को पानी में दूध डालकर नहाया करें।\u003c/p>\r\n","date":"2024","type":"year"},"tomorrowData":{"title":"\u003cp>Not found\u003c/p>","date":1719685800000,"type":"tomorrow"},"yesterdayData":{"title":"\u003cp>आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने खर्च करने की आदतों पर नजर रखें। लग्जरी आइटम्स की खरीदारी में बड़े अमाउंट में धन खर्च न करें। अपने फिटनेस पर ध्यान दें। रोजाना योग और एक्सरसाइज करें। आज आपको परिजनों का सहयोग मिलेगा। रिश्तों में मिठास बढ़ेगा। कुछ जातक नई प्रॉपर्टी की खरीदारी का प्लान बना सकते हैं। लाइफ में नई चीजों को एक्सप्लोर करें। पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इससे लव लाइफ में प्यार और रोमांस बरकरार रहेगा।\u003cbr />\r\n \u003c/p>\r\n","date":1719513000000,"type":"yesterday"}}

मिथुन

29 जून 2024
शेयर करे

Not found

किसके साथ आपकी निभेगी

अपनी राशि चुनें

दूसरे की राशि चुनें

63%

आपकी विशेषताएं

मिथुन राशि द्विस्वभाव राशि मानी जाती है । इस राशि का चिन्ह जुड़वा है। इस राशि का स्वामी का ग्रह बुध होता है। मिथुन राशि की दिशा पश्चिम ही होता है। इस राशि के अक्षर क, की, कु, घ, ढ, छ, के, को, ह, होता। मृगशिरा, आर्द्रा एवं पुनर्वसु नक्षत्र होता है। वायु तत्व की राशि होता है। मिथुन राशि के देवता दुर्गा और गणेश है। मिथुन राशि पुरुष राशि होता है यह मध्य दिन में बली राशि होता है।

  • मिथुन राशि के लोगों का स्वभाव

    ���ंसमुख प्रकृति के होते हैं। मिथुन राशि के लोग स्वतंत्र विचारों वाले और बुद्धिजीवी प्रकृति के होते हैं। मिथुन राशि के व्यक्ति राजनैतिक रूप से चतुर, दयावान एवं धार्मिक प्रकृति के भी होते हैं। ईमानदारी और सभ्यता इनको अति प्रिय है। अपने कार्य के प्रति ज्यादा सजग हो जाते हैं । इसी कारण कभी-कभी इनमें स्वार्थ परता का भी गुण आ जाता है, व्यापार के मामले में और नौकरी के मामले में काफी बुद्धिमान होते हैं। शारीरिक और मानसिक तौर पर बेहद शक्तिशाली होते हैं और सदैव अपने कार्यों, योजनाओं में लगे रहते हैं। कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं।

  • मिथुन राशि के स्वामी के अनुसार गुण

    मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध होते हैं। बुध को ग्रहों में राजकुमार कहा जाता है । ऐसे में मिथुन राशि के लोगों में लचीलापन, जल्दी सीखने की क्षमता, जिज्ञासु प्रकृति और स्वभाव में अनिश्चितता भी होती है। श्रृंगार प्रिय होते हैं। कला प्रिय होते हैं तथा बौद्धिकता के साथ-साथ लेखन क्षमता भी बहुत अच्छी होती है। जीवन शैली में आकर्षण तथा सौंदर्य अति प्रिय होता है।

  • मिथुन राशि का चिन्ह

    मिथुन राशि काल पुरुष की कुंडली में तीसरी राशि होती है । इस राशि का प्रतीक जुड़वा होता है।

  • मिथुन राशि का गुण

    मिथुन राशि का स्वभाव साहसी, सहानुभूति पूर्ण , दयालुता पूर्ण , मौलिकता युक्त , आक्रामकता तथा निर्णय में तीव्रता, शीघ्र ही रोना और शीघ्र ही हंसना अर्थात दोहरा स्वभाव होता है।

  • मिथुन राशि की कमियां

    मिथुन राशि द्विस्वभाव राशि होती है । इस कारण से मिथुन राशि के लोगों में अनिश्चित स्वभाव के साथ-साथ अप्रत्याशित स्वभाव भी पाया जाता है। अपने उद्देश्यों को लेकर स्थिर नहीं हो पाते है। एक लक्ष्य पर ज्यादा समय तक ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं। अपने फायदे के लिए दूसरे का हित नहीं सोचते।

  • मिथुन राशि का करियर

    करियर के दृष्टिकोण से मिथुन राशि के लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के कारण विभिन्नता को प्राप्त करते हैं। संगत का असर इन पर ज्यादा होता है। इस कारण से जिस प्रकार की संगति होगी, उसी प्रकार के कार्य का निर्धारण होता है। नेतृत्व की क्षमता होने के कारण राजनैतिक रूप से सफल होते हैं। कला क्षेत्र में भी अपना वर्चस्व स्थापित कर पाते हैं । अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में भी इनका जुड़ा हो जाता है। साथ ही बृहस्पति के मजबूत होने पर प्रशासनिक सेवा में जाना पसंद करते हैं। यात्रा करना पत्रकारिता, वाणी व्यवसाय, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, भाषा विज्ञान से जुड़े रहना और संचार के क्षेत्र में कार्य करना पसंद करते हैं।

  • मिथुन राशि की सेहत

    मिथुन राशि के लोगों में सर्दी बुखार, जुखाम, खांसी, दमा, इनफ्लुएंजा के साथ-साथ पैर की समस्या भी बनी रहती है। स्किन एलर्जी की समस्या के कारण इनको तकलीफ ज्यादा होता है

  • मित्र के रुप में मिथुन राशि

    मिथुन राशि के लोग मित्रता प्रिय होते हैं । आकर्षक एवं मिलनसार होने के कारण बहुत अच्छे साथी होते हैं । वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, राशि वालों के साथ इनकी अच्छी मित्रता होती है साथ ही कुंभ राशि वालों के साथ भी इनकी अच्छी मित्रता हो जाती है। अपने कार्यों की महत्ता ज्यादा देने के कारण शीघ्रता से शत्रुता भी हो जाती है।

  • मिथुन राशि का जीवनसाथी

    मिथुन राशि के लोग जीवन साथी के रूप में काफी सफल होते हैं। प्रेम के मामले में भी अस्थिर प्रकृति के होते हैं। कभी-कभी इनका दांपत्य जीवन तनावपूर्ण हो जाता है।