Hindi Newsधर्म न्यूज़Fengshui tips to bring love and romance in married life follow these fengshui tips for happy married life

Feng Shui Tips : मैरिड लाइफ में खुशहाली के लिए अपनाएं फेंगशुई के ये खास टिप्स, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

Fengshui Tips for Happy Love Life : वैवाहिक जीवन को सुखमय और खुशहाल बनाने के लिए फेंगशुई से जुड़े कुछ खास टिप्स बेहद कारगर माने गए हैं। मान्यता है कि इस रिश्तों में मिठास बढ़ता है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 April 2024 10:46 AM
हमें फॉलो करें

Fengshui Tips For Happy Married Life : जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए फेंगशुई के कुछ टिप्स बहुत लाभकारी माने गए हैं। मान्यता है कि फेंगशुई के कुछ आसान उपायों से लाइफ की सभी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। फेंगशुई में मैरिड लाइफ की प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए कई टिप्स बताए गए हैं। कहा जाता है कि फेंगशुई के इन नियमों का पालन करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी। जीवनसाथी संग रिश्ता मजबूत होता है और प्रेम-संबंधों में मधुरता आती है। आइए जानते हैं रिश्तों में प्यार और मिठास बढ़ाने के आसान फेंगशुई टिप्स...

बेडरूम में रोज क्वार्ट्ज रखें : फेंगशुई के अनुसार,मैरिड लाइफ में प्यार और रोमांस बढ़ाने के लिए बेडरूम के साउथ-वेस्ट कोने में रोज क्वार्ट्ज रख सकते हैं। मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।

बेडरूम की सजावट : रिश्तों में प्यार बढ़ाने के लिए बेडरूम को पिंक थीम पर डेकोरेट करें। पिंक पिलो का इस्तेमाल करें। बेडरूम के दिवारों का रंग पेस्टल पिंक चुन सकते हैं। इसके अलावा गुलाबी रंग के परदों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेडरूम में चीजें व्यवस्थित ढंग से रखें : फेंगशुई के मुताबिक, बेडरूम में ज्यादा गंदगी न फैलने दें। इस कमरे की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। बेडरूम में हर एक चीज को बड़े व्यवस्थित ढंग से रखें।

मैडरिन डक : रिश्तों की कड़वाहट दूर करने के लिए गोल्डन कलर की मैडरिन डक के जोड़े को बेडरूम में रख सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और रिश्तों में मनमुटाव समाप्त होते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न रखें : मान्यता है कि  बेडरूम में टीवी, लैपटॉप समेत कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं रखना चाहिए। इससे नेगेटिविटी बढ़ती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ऐप पर पढ़ें