Hindi Newsऑटो न्यूज़tesla model y becomes the worlds best selling car in 2023

इस इलेक्ट्रिक कार ने रच दिया इतिहास, दुनिया के दूसरे सभी मॉडल छूट गए पीछे; बिक्री में बन गई नंबर-1

टेस्ला की एक इलेक्ट्रिक कार में बिक्री में इतिहास रच दिया है। बता दें कि बीते साल यानी 2023 की 50 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार लिस्ट में टेस्ला मॉडल Y ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 June 2024 04:22 PM
हमें फॉलो करें

टेस्ला की एक इलेक्ट्रिक कार में बिक्री में इतिहास रच दिया है। बता दें कि बीते साल यानी 2023 की 50 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार लिस्ट में टेस्ला मॉडल Y ने टॉप पोजीशन हासिल किया। आज तक के इतिहास में पहली बार किसी इलेक्ट्रिक कार बिक्री में सबसे आगे निकल गई। इस दौरान टेस्ला मॉडल Y ने कुल 12,23,000 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टोयोटा RAV4 रही। टोयोटा RAV4 ने इस दौरान कुल 10,75,000 यूनिट कार की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते साल दुनिया की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

धोनी लवर्स के लिए आ गई उनके सिग्नेचर वाली ये SUV, कंपनी सिर्फ 100 यूनिट बेचेगी

छठे नंबर पर रही टोयोटा कैमरी

बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा CR–V रही। होंडा की इस कार ने पिछले साल कुल 8,46,000 यूनिट कार की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टोयोटा कोरोला सेडान रही। टोयोटा की इस कार ने पिछले साल कुल 8,03,000 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टोयोटा कोरोला क्रॉस रही। इस कार ने पिछले साल कुल 7,16,000 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टोयोटा कैमरी रही। टोयोटा कैमरी ने बीते साल कुल 6,51,000 यूनिट कार की बिक्री की।

बजाज ने किया खुलासा! अगले महीने इस दिन लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक

दसवें नंबर पर रही टेस्ला मॉडल 3

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर फोर्ड F 150 रही। फोर्ड F150 ने इस दौरान कुल 6,24,000 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टोयोटा हिलक्स रही। टोयोटा हिलक्स ने इस दौरान कुल 6,05,000 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में 9वें नंबर पर निसान सेंट्रा रही। निसान सेंट्रा ने इस दौरान कुल 5,34,000 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर टेस्ला मॉडल 3 रही। टेस्ला मॉडल 3 ने इस दौरान कुल 5,09,000 यूनिट कार की बिक्री की।

ऐप पर पढ़ें