ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार भागलपुरसमय सीमा में पूरा करें स्मार्ट सिटी के कार्य: नगर आयुक्त

समय सीमा में पूरा करें स्मार्ट सिटी के कार्य: नगर आयुक्त

स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिये निर्देश ...

समय सीमा में पूरा करें स्मार्ट सिटी के कार्य: नगर आयुक्त
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 02 Jul 2024 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक नितिन कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्धारित समय सीमा के अंदर स्मार्ट सिटी परियोजना के लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। सोमवार को प्रबंध निदेशक ने जुलाई माह की शुरुआत के क्रम में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। इस दौरान स्मार्ट सिटी के सीजीएम संदीप कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी मांगी। अधिकारियों ने उन्हें शहर में स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि प्रबंध निदेशक ने स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं को समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

भैरवा तालाब सौंदर्यीकरण करने वाली कंपनी को दिया गया है नोटिस

स्मार्ट सिटी की कुल 19 परियोजनाओं में से चार अभी तक लंबित हैं। इनमें सबसे खराब स्थिति भैरवा तालाब की है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण का काम मात्र 54 प्रतिशत ही पूरा हो सका है। स्मार्ट सिटी की ओर से कंपनी को करार की शर्तों के मुताबिक काम नहीं करने संबंधी मामले में नोटिस जारी किया गया है और जवाब देने के लिए उन्हें सात दिन की मोहलत दी गई है। स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी की मल्टीलेवल कार पार्किंग, एयरपोर्ट की बाउंड्री संबंधी काम इस महीने पूरे कर लिये जाएंगे। वहीं भैरवा तालाब मामले में कंपनी को नोटिस दिया गया है। शेष 15 प्रोजेक्ट पूरे किये जाने के बाद लगातार निगरानी में हैं ताकि शहर के लोगों को इन परियोजनाओं का लाभ मिल सके।

भैरवा तालाब में भरे पानी को निकालने का कंपनी निकाल चुकी है टेंडर

भागलपुर। पिछले वर्ष भैरवा तालाब में बारिश का पानी भरने के बाद से निर्माण कार्य ठप हो गया। वहीं अप्रैल में स्मार्ट सिटी की ओर से इस पानी को निकालने के लिए टेंडर भी जारी किया गया। इसमें 900 मीटर की परिधि में फैले और 4.50 मीटर गहरे तालाब से पानी निकालने के लिए निविदा मांगी गई थी। कोटेशन जमा करने की तारीख चार मई तय की गई थी। इस बीच तालाब से पंप लगाकर पानी निकालने का काम शुरू कर दिया गया। स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने इस पर होने वाले खर्च को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की। वहीं अब उनका कहना है कि तालाब के सौंदर्यीकरण का काम करने वाली कंपनी को नोटिस दिया गया है। उसका जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।