ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार गोपालगंजभोरे में बदमाशों ने दुबई में ठेकेदारी करने वाले शख्स को मारी गोली

भोरे में बदमाशों ने दुबई में ठेकेदारी करने वाले शख्स को मारी गोली

स्थानीय थाने के खजुरहां में स्कॉर्पियो की सर्विसिंग कराने के दौरान बाइक से आए तीन अपराधियों ने दिया घटना को...

भोरे में बदमाशों ने दुबई में ठेकेदारी करने वाले शख्स को मारी गोली
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 28 Jun 2024 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

भोरे, एक संवाददाता।
स्थानीय थाने के खजुरहां में शुक्रवार को गैराज पर अपनी स्कॉर्पियो की मरम्मति करा रहे दुबई में ठेकेदारी करने वाले एक शख्स को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी ठेकेदार थाने के नोनिया छापर गांव के तुलसी सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह

को रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। अरविंद सिंह भोरे के बड़े व्यवसायी रहे स्व. रामाश्रय सिंह के रिश्तेदार हैं। वे दुबई में भवन निर्माण आदि में ठेकेदारी का काम करते हैं। दस दिन पूर्व ही वहां से घर आए थे। घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आपसी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका है। हथुआ डीएसपी के नेतृत्व में बदमाशों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एहतियात के तौर पर वज्र वाहन के साथ कटेया,विजयीपुर सहितकई थानों की पुलिस को बुलाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अरविंद कुमार सिंह गैराज पर अपनी स्कॉर्पियो की मरम्मति करा रहे थे। इस दौरान एक बाइक से तीन अपराधी वहां पहुंचे । बाइक चला रहा युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दो ने नीचे उतर कर नजदीक से उनपर गोली चला दी। गोली मारने के बाद तीनों बदमाश हुस्सेपुर की तरफ भाग गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।