ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार पूर्णिया29 जून से 5 जुलाई तक कॉलेजों में स्नातक के विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन

29 जून से 5 जुलाई तक कॉलेजों में स��नातक के विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन

-पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस के चार वर्षीय कार्यक्रम में नामांकन के लिए जारी किया प्रथम मेरिट...

29 जून से 5 जुलाई तक कॉलेजों में स्नातक के विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 28 Jun 2024 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 29 जून से 5 जुलाई तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में स्नातक के विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन लिये जायेंगे। बुधवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस के चार वर्षीय कार्यक्रम में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट नामांकन समिति की बैठक के बाद घोषित कर दी है। साथ ही नामांकन को लेकर कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के आदेश पर डीएसडब्ल्यू प्रो. मरगूब आलम ने सभी कॉलेजों को दिशा-निर्देश दे दिया है। नामांकन में प्रवेश के समय अनुसूचित जाति वअनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया गया है। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक की कुल 46891 सीटों पर नामांकन के लिए मिले कुल 68 हजार से अधिक आवेदन पर प्रथम मेघा सूची के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं का विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन शुरु होने से अब तक मेघा सूची का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं की आस पूरी हो गई है। साथ ही शीघ्र आर्ट संकाय में भी प्रथम मेघा सूची जारी होने का कयास लगाये जा रहे है।

...वेबसाइट पर प्रथम मेरिट लिस्ट किया गया अपलोड :

पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के अंतर्गत आने वाले गैर अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर के लिए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश की तिथि 29 जून से 5 जुलाई तक निर्धारित की गई है। प्रथम मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड पर दिया गया है। स्नातक में प्रवेश के समय अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया गया है। मेरिट लिस्ट जारी करने के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजनाथ यादव के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने सभी अंगीभूत और गैर अंगीभूत कॉलेजों के प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर शैक्षणिक सत्र 2024-28 के चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम अंडर च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के सेमेस्टर वन में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विषयों में नामांकन प्रथम मेधा सूची के आधार पर शुरु करने का निर्देश दिया है। इस सदर्भ में जारी पत्र में सूचित किया गया है कि सीबीसीएस सिस्टम के सेमेस्टर वन में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विषयों में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया द्वारा प्रथम मेधा सूची जारी कर दी गयी है तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के वेबसाइट के एडमिशन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। विज्ञान व वाणिज्य विषयों में आवंटित सीट एवं मेधा सूची के अनुसार नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि एक दिन में जितने छात्र व छात्राओं का नामांकन लिया गया है, उन्हें प्रतिदिन शाम पांच बजे तक महाविद्यालय द्वारा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाये। यदि कुछ आवंटित सीट अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसके संबंध में विश्वविद्यालय के आईटी सेल को अविलम्ब उसी दिन सूचित करेंगे। यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी परिस्थिति में आवंटित मेरिट सूची के अतिरिक्त एक भी छात्र व छात्रा का नामांकन नहीं लिया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि मेधा सूची में चयनित छात्र व छात्राओं का प्रिंटेड आवेदन व मेरिट लिस्ट में चयनित नामांकन का पत्र तथा मूल अंक पत्र दस्तावेजों का सूक्ष्म सत्यापन के बाद ही पोर्टल पर अपडेट कर नांमाकन रसीद निर्गत करेंगें। निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कुलपति ने दिशा-निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में उल्लेख किया गया है कि सभी महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि 29 जून से 5 जुलाई तक मेधा सूची के आधार पर नामांकन का कार्य सम्पन्न करा लिया जाय। सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं से नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है। भुगतान केवल आरटीजीएस एवं बैंक चालान के माध्यम से लेना सुनिश्चित करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।