ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार20 हजार से कम में काम नहीं होगा; घूस मांगती महिला दारोगा का ऑडियो वायरल, सस्पेंड

20 हजार से कम में काम नहीं होगा; घूस मांगती महिला दारोगा का ऑडियो वायरल, सस्पेंड

सरैया थाने में प्रेम प्रसंग में नाबालिक लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ था। जिसकी छानबीन की जवाबदेही संवेदना स्नेही के पास थी। केस से एक आरोपी का नाम काटने के लिए 20 हजार रुपए की मांग करने का आरोप है।

20 हजार से कम में काम नहीं होगा; घूस मांगती महिला दारोगा का ऑडियो वायरल, सस्पेंड
Sudhir Kumarहिन्दुस्तान,मुजफ्फरपुरMon, 01 Jul 2024 10:33 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुजफ्फरपुर में कार्यरत एक महिला दारोगा को फोन पर घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। सरैया थाने की महिला सब इंस्पेक्टर संवेदना स्नेही का रविवार को एक मामले में रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ। इसके आधार पर एसएसपी राकेश कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। वहीं, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। वायरल ऑडियो में महिला दारोगा द्वारा आरोपित का केस से नाम हटाने और गिरफ्तार नहीं करने की बात कहते हुए 20 हजार रुपये मांग रही है। वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है।

थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 जनवरी को एक लड़की गायब हो गई थी। लड़की के पिता ने अपहरण का केस कराया था। इसमें जैतपुर के खैरा निवासी मनीष कुमार, उसके चाचा, मां व बहन को नामजद किया। उसी मामले को लेकर आरोपित व महिला एसआई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसआई आरोपित से कह रही है कि थाना आओ और अपना काम कराओ। 20 हजार से कम में तुम्हारा काम नहीं होगा। आरोपित 10 हजार देने की बात कहता है। नहीं मानने पर आरोपित गरीबी का हवाला देते हुए 11 हजार देने की बात कहता है, लेकिन एसआई 20 हजार से कम में काम न होने की बात कह कर फोन काट देती है।

राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम, बेटी के सामने घर में घुसकर मां की हत्या; CCTV खंगाल रही पुलिस

दरअसल सरैया थाने में प्रेम प्रसंग में नाबालिक लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ था। जिसकी छानबीन की जवाबदेही संवेदना स्नेही के पास थी।  एक महीने पहले कांड के एक आरोपी श्याम सुंदर को महिला दरोगा ने हिरासत में लिया।  लेकिन बाद में पीआर बॉंड पर छोड़ दिया।  आरोप है कि श्याम सुंदर को छोड़ने के आरोप में 20 हजार घुस लिए गए और केस से उसका नाम हटाने के लिए फिर से 20 हजार की मांग की जा रही थी।  जिसके लिए बार-बार दबाव भी बनाया जा रहा था।  ऑडियो वायरल होने के बाद सरैया एसडीपीओ चंदन कुमार को जांच का जिम्मा दिया गया था।  सीडीपीओ के अनुशंसा पर ही महिला दरोगा पर एसएसपी के स्तर से कार्रवाई हुई है।