ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारनीट पेपर लीकः यूपी के एक डॉक्टर का बैंक खाता खंगाल रही बिहार पुलिस, सॉल्वर गैंग ने दी थी बेटे की परीक्षा

नीट पेपर लीकः यूपी के एक डॉक्टर का बैंक खाता खंगाल रही बिहार पुलिस, सॉल्वर गैंग ने दी थी बेटे की परीक्षा

राजस्थान के सॉल्वर हुकमा राम को परीक्षा में बैठने से पहले चार लाख रुपये दिए गए थे। यह राशि उसके खाते में दी गई थी। पुलिस ने नीट परीक्षा में सॉल्वर मुहैया कराने वाले डॉक्टर का खाता खंगाल रही है।

नीट पेपर लीकः यूपी के एक डॉक्टर का बैंक खाता खंगाल रही बिहार पुलिस, सॉल्वर गैंग ने दी थी बेटे की परीक्षा
Sudhir Kumarहिन्दुस्तान,मुजफ्फरपुरSun, 30 Jun 2024 11:01 AM
ऐप पर पढ़ें

NEET Exam Malpractice: नीट परीक्षा के दौरान मालीघाट डीएवी केंद्र पर जोधुपर एम्स के सॉल्वर हुकमा राम के धराने के मामले में अब प्रयागराज के मशहूर आर्थो सर्जन डॉ. आरपी पांडेय के बैंक खाते को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि बेटे राज पांडेय की जगह जोधपुर एम्स के एमबीबीएस छात्र हुकमा राम को बैठाने के लिए कब-कब कितनी राशि, किसे दी। नीट परीक्षा धांधली मामले में सीबीआई जांच कर रही है। इससे पहले ईओयू द्वारा पेपर लीक कांड की जांच बिहार में की जा रही थी।

पता चला है कि राजस्थान के सॉल्वर हुकमा राम को परीक्षा में बैठने से पहले चार लाख रुपये दिए गए थे। यह राशि उसके खाते में दी गई थी। इस तरह अब पुलिस ने नीट परीक्षा में सॉल्वर मुहैया कराने के पीछे काम कर रहे मास्टरमाइंड का डॉ. आरपी पांडेय से लिंक को खंगाल रही है। इस लिंक से नीट परीक्षा में सॉल्वर मुहैया कराने वाले गैंग का सुराग लगेगा। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि नीट परीक्षा फर्जीवाड़ा दो तरह से किया गया। एक तो प्रश्नपत्र लीक का मामला है, जिसकी जांच सीबीआई देश स्तर पर कर रही है। दूसरा फर्जीवाड़ा सॉल्वर की सेटिंग की है। फर्जीवाड़े के इस तरीके को मिठनपुरा के मालीघाट डीएवी सेंटर पर पकड़ा गया। 

NEET पेपर लीक का मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन, राजस्थान के सॉल्वर हुकमा राम की एंट्री

कहा जा रहा है कि प्रश्नपत्र लीक से इसका जुड़ाव नहीं है। नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सक्रियता की जांच मुजफ्फरपुर पुलिस कर रही है। सिटी एसपी ने बताया कि हुकमा राम की गिरफ्तारी होने पर सॉल्वर गैंग का खुलासा आसान हो जाता, लेकिन उसे सेंटर से मुक्त करके मामले के जांच को उलझा दिया गया। असल परीक्षार्थी राज पांडेय ने सीधे चार लाख रुपए हुकमा राम को नहीं दिए होंगे। राज पांडेय के पिता डॉ. आरपी पांडेय ने इतनी बड़ी राशि दी होगी। हुकमा राम को मिले चार लाख रुपए के अलावा सॉल्वर गैंग ने भी आरपी पांडेय से रुपए लिए होंगे।

NEET Exam: कोर्ट में सरेंडर की फिराक में यूपी का राज पांडे, राजस्थान के सॉल्वर ने दी थी उसकी परीक्षा

पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि पैसे मिल जाने के बाद ही सॉल्वर गैंग का बिचौलिया हुकमा राम से संपर्क कराया होगा। इसके अलावा हुकमा राम के कबूलनामे में यह भी है कि नीट परीक्षा निबंधन के समय ही उसकी तस्वीर राज पांडेय के एडमिट कार्ड पर चिपकाने का खेल हो गया था। इसलिए आरपी पांडेय के बैंक अकाउंट से लेन-देन की जांच निबंधन से पहले करनी होगी।