Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence psu bharat electronics receives 3172 cr rs order to upgrade bmp tanks stock gain detail here

सेना के टैंक का काम मिलते रॉकेट बना यह शेयर, ₹3172 करोड़ की है डील

  • BEL को वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में अब तक ₹4803 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं। वहीं, वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को चालू वित्तीय वर्ष में ₹25000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Fri, 28 June 2024 06:40 PM
पर्सनल लोन

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को घोषणा की कि उसे 3,172 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- BEL ने 28 जून, 2024 को आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (एवीएनएल) के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस खबर के बीच BEL के शेयर पर निवेशक टूट पड़े हैं। कारोबार के दौरान शेयर एक फीसदी तक चढ़कर 309.90 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर कारोबार के अंत में 306.20 रुपये पर था।

क्या है ऑर्डर की डिटेल

इस प्रोजेक्ट में भारतीय सेना के बीएमपी 2/2K टैंकों के अपग्रेडेशन के लिए एक अपग्रेडेड, स्वदेशी रूप से डिजाइन और डेवलप आउटलुक और अग्नि नियंत्रण प्रणाली की आपूर्ति करना शामिल है। इसमें इंजीनियरिंग हेल्प पैकेज भी शामिल होगा। इसके अलावा BEL ने ₹481 करोड़ के अन्य ऑर्डर भी जीते हैं जिनमें डॉपलर वेदर रडार, क्लासरूम जैमर, स्पेयर्स और सर्विसेज आदि शामिल हैं। इसी तरह, BEL को वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में अब तक ₹4803 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं। वहीं, वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को चालू वित्तीय वर्ष में ₹25000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

शेयर बाजार का हाल

पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया है। इसी के साथ हर रोज सेंसेक्स और निफ्टी के नया रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला भी थम गया। गुरुवार को सेंसेक्स पहली बार 79,000 और निफ्टी 24,000 के स्तर के पार बंद हुए थे। सेंसेक्स 210.45 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 79,032.73 पर बंद हुआ। 

हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 428.4 अंक उछलकर 79,671.58 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 33.90 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,010.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 129.5 अंक चढ़कर 24,174 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में मुनाफावसूली का जोर रहने से इसे गिरावट का सामना करना पड़ा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें