Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mazagon Dock Shipbuilders Share hit new 52 week high after getting navratna Status

डिफेंस स्टॉक के दहाड़ हुई और तेज, सरकार ने भी बढ़ाया ‘स्टेटस’, 90 दिन में पैसा डबल

  • Defence Stock: शेयर बाजारों में आज मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस पीएसयू डिफेंस स्टॉक ने 90 दिन में निवेशकों का पैसा दोगुना किया है।

Tarun Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Thu, 27 June 2024 06:10 PM
पर्सनल लोन

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों आज करीब 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 27 जून को दर्ज की गई इस तेजी के पीछे कंपनी को ‘नवरत्न’ का मिला स्टेटस है। वित्त मंत्रालय की तरफ से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड को यह स्टेटस मिला है। डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते कुछ सालों के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है।

कंपनी को इससे पहले 2006 में वित्त मंत्रालय ने मिनि रत्न-1 का स्टेटस दिया था।

सरकारी कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, 7 महीने में 500% का धांसू रिटर्न

52 वीक हाई पर पहुंच गया शेयर

बीएसई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 4095.25 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ देर के बाद ये शेयर 4585 रुपये के 52 वीक हाई तक पहुंच गए। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 4415.20 रुपये के लेवल पर थे।

90 दिन में पैसा किया डबल

बीते 3 साल में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 1541 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अबतक पोजीशनल निवेशकों को 74 प्रतिशत का फायदा हुआ है। Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले 3 महीने के दौरान इस सरकारी कंपनी के शेयरों में 134 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी महज 90 दिन में ही स्टॉक का भाव दोगुना हो गया है। बता दें, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में एक महीने के अंदर 39 प्रतिशत की तेजी आई है।

सरकार के पास 84 प्रतिशत हिस्सा

बीते एक साल में इस सरकारी कंपनी के शेयरों का भाव 251 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स 25.80 प्रतिशत और निफ्टी 28.46 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, मार्च तिमाही के डाटा के अनुसार कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 84.80 प्रतिशत है।

कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1230.25 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 89,050.17 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें