Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारStanley Lifestyles Share crossed 500 rupee level on listing Know details

पहले ही दिन 500 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, IPO में 369 रुपये था शेयर का दाम

  • स्टेनली लाइफस्टाइल्स के शेयर 35% के प्रीमि��म के साथ 499 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर BSE में 510 रुपये पर पहुंच गए हैं। NSE में कंपनी के शेयर पहले ही दिन 509.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

Vishnu लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 10:57 AM
पर्सनल लोन

एक छोटी कंपनी स्टेनली लाइफस्टाइल्स की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर पहले ही दिन 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। स्टेनली लाइफस्टाइल्स के शेयर 35 पर्सेंट के फायदे के साथ 499 रुपये पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्ट हुए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में स्टेनली लाइफस्टाइल्स के शेयर 34.13 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 494.95 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में स्टेनली लाइफस्टाइल्स (Stanley Lifestyles IPO) के शेयर का दाम 369 रुपये था।

510 रुपये तक पहुंच गए कंपनी के शेयर
शानदार लिस्टिंग के बाद स्टेनली लाइफस्टाइल्स (Stanley Lifestyles) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 510 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 509.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। स्टेनली लाइफस्टाइल्स का आईपीओ 21 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 25 जून तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 537.02 करोड़ रुपये का था।

₹3,580 पर जा सकता है रिलायंस का शेयर, जेफरीज ने कहा-खरीदें

कंपनी के IPO पर लगा था 97 गुना से ज्यादा दांव
स्टेनली लाइफस्टाइल्स (Stanley Lifestyles) का आईपीओ टोटल 97.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 19.08 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 121.42 गुना दांव लगा है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 215.62 गुना दांव लगा। स्टेनली लाइफस्टाइल्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 40 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14760 रुपये का निवेश कंपनी के आईपीओ में करना पड़ा।

₹34 का शेयर ₹138 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों को 305% मुनाफा, गजब का IPO

क्या करती है कंपनी
स्टेनली लाइफस्टाइल्स (Stanley Lifestyles) की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। स्टेनली लाइफस्टाइल्स सुपर प्रीमियम, लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी फर्नीचर डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। कंपनी इस फर्नीचर को अपने ब्रांड स्टेनली के जरिए बेचती है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें