Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Standard Capital Markets Ltd share surges 5 percent upper circuit small cap firm raise fund

₹1 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, कंपनी जुटाने जा रही फंड

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Standard Capital Markets Ltd) के शेयर आज 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 1.58 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली| लाइव मिंट Fri, 28 June 2024 04:09 PM
पर्सनल लोन

Penny Stock: पेनी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Standard Capital Markets Ltd) के शेयर आज 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 1.58 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद से ही आज स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट के शेयर प्राइस में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है। बता दें कि स्मॉल-कैप स्टॉक लगातार अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है।

शेयरों के हाल

एक महीने में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर की कीमत ₹1.53 से बढ़कर ₹1.58 हो गई है। इस अवधि में इस शेयर में लगभग 3.50 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले छह महीनों में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स शेयर की कीमत में ₹0.27 से ₹1.58 तक की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान इसमें लगभग 500 प्रतिशत की तेजी आई है। इस शेयर ने एक साल में 775 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 18 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। पिछले छह महीने में यह शेयर 490% तक चढ़ गया। 6 महीने पहले यह शेयर 27 पैसे के भाव पर था। आज शुक्रवार को मल्टीबैगर पेनी स्टॉक बीएसई पर ₹1.57 प्रति शेयर पर खुला था और ₹1.58 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई को छू लिया। मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में आज गुरुवार के ₹1.51 प्रति शेयर बंद प्राइस के मुकाबले 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 3.52 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1.15 रुपये है। इसका मार्केट कैप 232.26 करोड़ रुपये है।

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, LPG पर भी बड़ी राहत, इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

₹500 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने की मची लूट, निवेशक गदगद

बोनस शेयर भी दे चुकी कंपनी

आपको बता दें कि हाल में पेनी स्टॉक ने एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट कारोबार किया था। कंपनी ने 2:1 बोनस शेयर और 1:10 स्टॉक विभाजन में एक्स ट्रेड किया था। इसका मतलब है कि प्रत्येक शेयर पर दो शेयर एक्स्ट्रा दिए गए और हर एक शेयर को 10 में विभाजित किया गया। इससे शेयरों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। बोनस शेयर और स्टॉक विभाजन के लिए एक्स डेट 29 दिसंबर 2023 को तय किया गया था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें