Hindi News करियर एजुकेशनजेईई कॉलेज प्रेडिक्टर

जेईई मेन कॉलेज प्रेडिक्टर 2023

जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स परेशान रहते हैं कि उनकी रैंक के आधार पर उन्हें किस कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। स्टूडेंट्स की इसी कंप्यूजन को दूर करने के लिए लाइव हिन्दुस्तान लाया है -जेईई मेन कॉलेज प्रेडिक्टर 2023। इससे आपको जेईई मेन के आधार पर एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई में एडमिशन और कोर्सेज के बारे में अपने doubt को दूर करने में मदद मिलेगी। अपनी जेईई मेन रैंक के आधार पर आप कॉलेज में एडमिशन की संभावनाओं का पता लगा सकते हैं। यह प्रिडेक्टर पिछले साल की क्लोजिंग रैंक के आधार पर आपको संभावनाएं दिखाता है। जेईई मेन कॉलेज प्रेडिक्टर के लिए आपको रैंक, पर्सेंटाइल, कैटेगरी, स्टेट, जेंडर का पता होना चाहिए।और पढ़ें

अपनी डिटेल्स भरें