फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटबुमराह, अर्शदीप, कुलदीप vs रबाडा, नॉर्खिया, शम्सी; चैंपियन बनने के लिए गेंदबाजों के बीच होगी भयंकर लड़ाई

बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप vs रबाडा, नॉर्खिया, शम्सी; चैंपियन बनने के लिए गेंदबाजों के बीच होगी भयंकर लड़ाई

India vs South Africa: गेंदबाजी के मामले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं है: भारत ने जहां टूर्नामेंट में 56 विकेट चटकाए हैं, वहीं साउथ अफ्रीका ने इस दौरान 59 विकेट लिए हैं।

बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप vs रबाडा, नॉर्खिया, शम्सी; चैंपियन बनने के लिए गेंदबाजों के बीच होगी भयंकर लड़ाई
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 29 Jun 2024 10:40 AM
ऐप पर पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी, 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। यहां की पिच इस वर्ल्ड कप में अभी तक तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। बारबाडोस में अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 20.22 की औसत के साथ 59 विकेट चटकाए हैं। खिताबी मुकाबले में भारत को इस चीज का एडवांटेज रहेगा कि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान इस मैदान पर एक मैच खेला है। जी हां, भारत ने बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 का मुकाबला खेला था, तब 181 रन बोर्ड पर लगाकर टीम ने 47 रनों से वो मैच जीता था। वहीं साउथ अफ्रीका ने इस संस्करण में बारबाडोस में कोई मैच नहीं खेला है। बारबाडोस की पिच को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां वही टीम चैंपियन बनेगी जिसकी बॉलिंग यूनिट उम्दा प्रदर्शन करेगी। आइए जानते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बॉलिंग अटैक के बारे में-

रोहित शर्मा का बल्ला देता है टीम इंडिया को नॉकआउट मैच में जीतने की गारंटी, क्या फाइनल में बरसेंगे हिटमैन? 

भारतीय गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहे हैं धमाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें तो उसमें दो भारतीय -अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह- हैं। अर्शदीप टूर्नामेंट में 15 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं, वहीं बूम-बूम 13 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं। इन दोनों महारथियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान उम्दा प्रदर्शन किया है। वहीं इस दौरान उन्हें स्पिनर्स का भी साथ मिला है। लीग स्टेज के मुकाबले ना खेलने वाले कुलदीप यादव महज 4 मैचों में अभी तक 10 विकेट चटका चुके हैं। वहीं अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को इस दौरान 8-8 सफलताएं मिली है।

IND vs SA: 12 महीने में भारत का तीसरा फाइनल, कोच राहुल द्रविड़ बोले- इस बार किस्मत ने...

साउथ अफ्रीका के पास रबाडा, नॉर्खिया और शम्सी की तिकड़ी

बॉलिंग अटैक की तुलना में साउथ अफ्रीका भारत से कुछ ही कदम पीछे हैं। अफ्रीकी टीम का कोई गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 की सूची में नहीं है। एनरिक नॉर्खिया अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 13 विकेट चटकाए हैं और वह लिस्ट में 6ठे पायदान पर हैं। वहीं रबाडा 12 विकेट के साथ 10वें और शम्सी 11 विकेट के साथ 13वें पायदान पर हैं। केशव महाराज को 7 मैचों में 9 ही विकटे मिले हैं।

India vs South Africa Pitch Report: बारबाडोस की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका बॉलिंग अटैक

गेंदबाजी के मामले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं है: भारत ने जहां टूर्नामेंट में 15.21 की औसत और 6.42 की इकॉनमी रेट के साथ 56 विकेट चटकाए हैं, वहीं साउथ अफ्रीका ने इस दौरान 15.23 की औसत और 5.95 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।