फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटएक गेंद, दो बार आउट, फिर भी नॉट आउट...शान मसूद के साथ तो गजब ही हो गया; इस नियम का मिला फायदा

एक गेंद, दो बार आउट, फिर भी नॉट आउट...शान मसूद के साथ तो गजब ही हो गया; इस नियम का मिला फायदा

Shan Masood: क्रिकेट के मैदान पर कुछ न कुछ अजीब चीजें देखने को मिलती ही रहती हैं। लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद के साथ इंग्लैंड में जो कुछ हुआ वह वाकई पूरी तरह से हैरान करने वाला रहा।

एक गेंद, दो बार आउट, फिर भी नॉट आउट...शान मसूद के साथ तो गजब ही हो गया; इस नियम का मिला फायदा
Deepakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 21 Jun 2024 01:46 PM
ऐप पर पढ़ें

Shan Masood: क्रिकेट के मैदान पर कुछ न कुछ अजीब चीजें देखने को मिलती ही रहती हैं। लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद के साथ जो कुछ हुआ वह वाकई हैरान करने वाला रहा। इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में शान मसूद एक ही गेंद पर दो बार आउट हुए। इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया। असल में शान मसूद को क्रिकेट के एक नियम का फायदा मिल गया। शान मसूद इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट में यार्कशायर की कप्तानी कर रहे हैं। उनके साथ इस टीम में जो रूट सरीखे दिग्गज भी हैं। बल्कि जब यह वाकया हुआ तो रूट शान मसूद के साथ क्रीज पर भी मौजूद थे। आइए जानते हैं क्या था पूरा वाकया और किस नियम के तहत बच गए शान मसूद। 

ऐसा था मामला
इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में गुरुवार को यार्कशायर और लंकाशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। यहां पर यार्कशायर ने पहले बैटिंग की और आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लंकाशायर की टीम आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी। यार्कशायर के कप्तान शान मसूद के साथ यह वाकया उस वक्त हुआ जब वो जो रूट के साथ बैटिंग कर रहे थे। उस वक्त रूट 43 और मसूद 58 रन बनाकर खेल रहे थे। शान मसूद ने लंकाशायर के बॉलर जैक ब्लैदरविक की गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलना चाहा। गेंद उनके बल्ले से लगकर उनके हेलमेट में लगी और थर्डमैन की दिशा में चली गई। 

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने जमाई इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक
नो बॉल से बढ़ा कंफ्यूजन

उधर यह शॉट खेलने की कोशिश में मसूद का पैर स्टंप से टकरा गया और बेल्स गिर गईं। मसूद को लगा कि वो आउट हो चुके हैं। तभी सामने से जो रूट रन के लिए भाग पड़े। मसूद रन नहीं लेना चाहते तो, लेकिन तभी अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया। इसके बाद मसूद रन के लिए भागे, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर गेंदबाज ने उन्हें रन आउट कर दिया। यहां से असली ड्रामा शुरू हुआ। शान मसूद दो-बार आउट होने के बावजूद पवेलियन लौटने को राजी नहीं थे। उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों और अंपायर से बातचीत की और पक्ष रखा। उन्होंने अंपायरों से बताया कि वह गलतफहमी के चलते रन आउट हुए हैं। इसके बाद अंपायरों ने उनकी बात मान ली और उन्हें जीवनदान मिल गया। 

जसप्रीत बुमराह की तारीफ में अक्षर पटेल बोल गए बड़ी बात
यह कहता है नियम
शान मसूद के नॉट आउट रहने में आईसीसी के नियम की भी बड़ी भूमिका रही। नियम 31.7 अंपायर्स को अधिकार देता है कि अगर बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया है और वह किसी गलतफहमी के चलते क्रीज छोड़ देता है तो उसे नॉटआउट करार दिया जाएगा। ऐसा करने के लिए अंपायर उस गेंद को डेड बॉल घोषित कर सकता है, जिसे खेलते वक्त ऐसा हुआ। शान मसूद को इसी नियम को फायदा मिल गया। उन्हें भी अंपायर ने आउट नहीं दिया था और गिल्लियां बिखरी देख उन्हें लगा कि वह आउट हैं। बाद में जब गेंद को नो बॉल करार दिया गया तो वह रन के लिए दौड़ पड़े थे।