Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel vs reliance jio 1gb data pack price comparison

Airtel vs Jio: बढ़ोतरी के बाद भी यह कंपनी दे रही सबसे सस्ता डेटा, 1GB की कीमत बस इतनी

एयरटेल और जियो, दोनों का ही अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 600 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। दोनों ने ही अपने डेटा एड ऑन पैक की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। बढ़ोतरी के बाद कौन सबसे कम कीमत में 1GB डेटा दे रहा है, चलिए जानते हैं...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 12:26 PM
हमें फॉलो करें

Airtel और Reliance Jio ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी। हैरानी की बात तो यह है कि दोनों ही कंपनियों ने अपने पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स की कीमतें 600 रुपये तक बढ़ दी हैं। एयरटेल और जियो, दोनों का ही 2999 रुपये का प्लान अब 3599 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, दोनों ने ही अपने डेटा एड ऑन पैक की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। बढ़ोतरी के बाद कौन सबसे कम कीमत में 1GB डेटा दे रहा है, चलिए जानते हैं...

Airtel vs Jio: चलिए जानते हैं बढ़ोतरी के बाद, कौन दे रहा सबसे सस्ता 1GB डेटा

एयरटेल का 19 रुपये का डेटा पैक, 3 रुपये की बढ़ोतरी के बाद, 22 रुपये का हो गया है। इस पैक में ग्राहकों को 1 दिन के लिए 1GB डेटा मिलता है। यानी अगर आपका डेटा खत्म हो जाए, तो एयरटेल यूजर को 1GB डेटा खरीदने के लिए 22 रुपये खर्च करना होगा।

वहीं दूसरी और, जियो का 1GB डेटा अब 19 रुपये का हो गया है। इसकी कीमत पहले 15 रुपये थी यानी यह 4 रुपये महंगा हो गया है। इसमें बेस प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती है। यानी 4 रुपये महंगा हो जाने के बाद भी जियो का 1GB डेटा पैक, एयरटेल की तुलना में सस्ता है।

अब Airtel ने दिया ग्राहकों को झटका, 600 रुपये तक महंगे किए प्रीपेड प्लान, लिस्ट

इतनी है 2GB डेटा पैक की कीमत

अगर आपको 2GB डेटा चाहिए, तो एयरटेल यूजर्स को अब 33 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि एयरटेल के 29 रुपये के डेटा पैक की कीमत, 4 रुपये बढ़कर अब 33 रुपये हो गई है। इसमें 1 दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है। वहीं, जियो अपने ग्राहकों को 29 रुपये में 2GB डेटा दे रहा है वो भी बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ। बता दें कि, जियो के इस प्लान की कीमत पहले 25 रुपये थी।

इतनी है ज्यादा डेटा वाले प्लान्स की कीमत

एयरटेल के पास 77 रुपये का डेटा पैक भी है, जिसमें बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ 4GB डेटा मिलता है। इस प्लान की कीमत पहले 65 रुपये थी यानी यह पहले से 12 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, जियो के पास 69 रुपये का डेटा पैक है, जिसमें 6GB डेटा मिलता है वो भी बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ।

Airtel ने बढ़ाई प्लान की कीमत

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें