Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़win Free gold and bundle rewards in free fire max game with latest events and missions

Free Fire MAX गेम में फ्री गोल्ड जीतने का बड़ा मौका, खास बंडल भी लाया नया इवेंट

बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX में फ्री गोल्ड और रिवार्ड्स जीतने का बेहतरीन मौका गेमर्स को मिल रहा है। इन दिनों कई इवेंट्स चल रहे हैं, जिनके चलते आसान मिशन्स के साथ रिवार्ड्स जीते जा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 06:31 PM
हमें फॉलो करें

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX के भारत में ढेरों प्लेयर्स हैं और उनके लिए लगातार नए अपडेट्स और इवेंट्स गेम का हिस्सा बनते रहते हैं। अगर आप भी उन प्लेयर्स में से एक हैं तो गेम डिवेलपर गरेना आपके लिए खास इवेंट लेकर आया है, जो फ्री बंडल और फ्री गोल्ड जीतने का मौका दे रहा है। नया इवेंट गेम में करीब दो सप्ताह तक लाइव रहने वाला है और आप कई रिवार्ड्स जीत सकते हैं।

गेम का हिस्सा बनने वाले नए इवेंट प्लेयर्स को Anemospeeder बंडल जीतने का मौका दे रहे हैं। फ्री में यह बंडल जीतने के लिए प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। ये टास्क पूरे करने पर कुछ टोकन दिए जाएंगे, जिन्हें बाद में रिडीम किया जा सकेगा। टोकन्स रिडीम करते हुए ढेरों रिवार्ड्स प्लेयर्स को दिए जाएंगे। आप इन रिवार्ड्स की लिस्ट और इन्हें जीतने का तरीका यहां देख सकते हैं।

BGMI vs Free Fire: कौन सा गेम आपके लिए है बेहतर? आइए जानें

सील टोकन्स के साथ जीत सकते हैं ये रिवार्ड्स

अगर आप 1000x गोल्ड जीतना चाहते हैं तो इसके लिए 50 सील टोकन्स हासिल करने होंगे। इसके अलावा 5x रेंडम लोडआउट लूट क्रेट फ्री में पाना चाहें तो 100 सील टोकन्स की जरूरत पड़ेगी। इसी तरह 7वां एनिवर्सरी पिन पाने के लिए 150 सील टोकन्स को रिडीम करना होगा।

200 सील टोकन्स रिडीम करने के बाद Anemo फेसपेंट रिवार्ड के तौर पर मिलेगा। वहीं, पूरा बंडल फ्री में पाना चाहें तो 250 सील टोकन्स की जरूरत पड़ेगी। ये सील टोकन्स गेम में मिलने वाले टास्क और मिशन पूरे करते हुए इकट्ठा किए जा सकेंगे।

BGMI गेम ट्रिक: सेफ जोन से बाहर कभी ओवर नहीं होगा गेम, ये रहीं काम की बातें

Free Fire MAX में रिवार्ड्स जीतने का तरीका

- सबसे पहले आपको गेम लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा और Free Fire MAX Ob45 अपडेट इंस्टॉल करना होगा।

- अब गेम ओपेन करने के बाद इवेंट सेक्शन में जाएं और 7th Anniversary सेक्शन विकल्प पर टैप करें।

- Enter बटन पर टैप करने के बाद नया पेज ओपेन हो जाएगा।

- अब Chapter 1 विकल्प पर टैप करें और सामने दिख रहे टास्क और मिशन पूरे करें। आखिर में आप टोकन्स की मदद से रिवार्ड्स क्लेम कर पाएंगे।

ऐप पर पढ़ें