ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRशेल्टरों में पानी वाले कूलर का निरीक्षण नहीं किया, 3 अफसरों पर लें ऐक्शन; मंत्री का आदेश

शेल्टरों में पानी वाले कूलर का निरीक्षण नहीं किया, 3 अफसरों पर लें ऐक्शन; मंत्री का आदेश

मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा इन अफसरों को निर्देश दिया गया था कि वो शेल्टर में वाटर डिस्पेंसर और पानी आधारित एयर कूलर्स का इंतजाम  सुनिश्चित करें लेकिन उन्होंने इस आदेश का पालन नहीं किया।

शेल्टरों में पानी वाले कूलर का निरीक्षण नहीं किया, 3 अफसरों पर लें ऐक्शन; मंत्री का आदेश
Nishant Nandanलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 19 Jun 2024 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने DUSIB के सीईओ को निर्देश दिया है कि वो तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर जरूरी ऐक्शन लें। सौरभ भारद्वाज की तरफ से लिखित आदेश में कहा गया है कि इन सभी को बेघर लोगों के लिए बने शेल्टरों का निरीक्षण करने का पूर्व में आदेश दिया गया था लेकिन इन लोगों ने आदेश की अवहेलना की है। इन अफसरों को निर्देश दिया गया था कि वो शेल्टर में वाटर डिस्पेंसर और पानी आधारित एयर कूलर्स का इंतजाम  सुनिश्चित करें लेकिन उन्होंने इस आदेश का पालन नहीं किया।

इस आदेश में सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि नॉर्थ इंडिया में इस वक्त घातक लू चल रही है और दिल्ली पिछले कुछ दशकों से काफी ज्यादा गर्मी का सामना कर रही है। हालात यह हैं कि अधिकतम तापमान नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। यहां तक कि मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। हीटवेव की स्थिति को देखते हुए मैंने सीईओ को होमलेस शेल्टरों में बेहतर व्यवस्था करें। 

सौरभ भारद्वाज ने आगे लिखा है, '11 जून को मैंने DUSIB के सीईओ को लिखित निर्देश दिया कि वो तीन वरिष्ठ अफसरों को कम से कम 5 होमलेस शेल्टरों के औचक निरीक्षण के लिए कहें। तीन अफसर एस.के.सिंह, पी.के. झा और फोनिया को इन शेल्टरों का दौरा करना था और शेल्टरों में मिली गड़बड़ियों की रिपोर्ट 18 जून तक देनी थी। अब तक मुझे इस निरीक्षण को लेकर DUSIB से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।'

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले तीनों अफसरों पर ऐक्शन लिया जाए। मंत्री ने बताया है कि नाइट शेल्टर्स को निजी एजेंसियां मैनेज करती हैं और उन्हें उनकी सर्विस के लिए पैसा भी दिया जाता है। इन एजेंसियों को बेहतर सेवा देनी चाहिए अगर शेल्टर होम में सेवाएं नहीं दी जा रही हैं और अधिकारी शिकायत करते हैं तो वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वो औचक निरीक्षण करें और कमियों की पहचान करें। इससे एजेंसी और डीयूएसआईबी दोनों की जिम्मेदारी तय होती है।