ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशस्टेट की तीन सदस्यीय टीम ने जाना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

स्टेट की तीन सदस्यीय टीम ने जाना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

इटावा। संवाददाता यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में जिले की रैंक कम होने पर स्टेट की

स्टेट की तीन सदस्यीय टीम ने जाना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 30 Jun 2024 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में जिले की रैंक कम होने पर स्टेट की तीन सदस्यटीम ने आकर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को जाना। तीन दिनों तक टीम के सदस्यों ने जिला महिला अस्पताल से लेकर सीएचसी पीएच सी अर्बन पीएचसी तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर की व्यवस्थाओं को देखा और जो कमियां थी उन्हें सुधारने के निर्देश भी दिए।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्टिंग के लिए यूपी हेल्थ डैशबोर्ड पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर प्रदेश के 5 जिलों की रैंक कम थी जिसमें इटावा 71वीं रैंक पर था। एनएचएम के एमडी के द्वारा कम रैंक वाले जिलों में टीमों को भेज कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को परखने के निर्देश दिए गए थे। टीम में स्टेट अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अरुण श्रीवास्तव स्टेट कंसलटेंट फैमिली प्लैनिंग डॉ मसूद सालिम रीजनल मैनेजर कम्युनिटी प्रोसेस जयप्रकाश ने सबसे पहले जिला महिला अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने काउंसलिंग रूम से लेकर ओपीडी व अन्य व्यवस्थाओं को देखा । जब टीम एस एनसीयू में पहुंची तो यहां पर एक एसी लगा होने के चलते तापमान अधिक था इस पर टीम के द्वारा एक दूसरा एसी लगाने के भी निर्देश दिए गए। टीम के दौरे के समय एनएचएम के डीपीएम संदीप दीक्षित डीसीपीएम प्रभात बाजपेई डीएमएचसी सीपी सिंह डीएफटीएलएम अमित विश्वकर्मा अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार तथा अकाउंट अस्सिटेंट हरीश कुमार मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।