ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरजीटी रोड पर सड़क पार कर रहे युवक को रौंदा, पथराव

जीटी रोड पर सड़क पार कर रहे युवक को रौंदा, पथराव

कल्याणपुर, संवाददाता। नारामऊ हाईवे पर मानप्रस्थ आईटीआई के सामने चौबेपुर की ओर से आ...

जीटी रोड पर सड़क पार कर रहे युवक को रौंदा, पथराव
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 01 Jul 2024 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

कल्याणपुर, संवाददाता। नारामऊ हाईवे पर मानप्रस्थ आईटीआई के सामने चौबेपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क पार कर रहे मजदूर को रौंद दिया। रविवार देर शाम 7:30 बजे पीछे से आ रही दो गाड़ियां भी एसयूवी से टकरा गई। होरा बांगर निवासी राम संजीवन शर्मा के मजदूर बेटे अजय शर्मा (28) की मौके पर ही मौत हो गई। इससे भड़के ग्रामीणों ने तीनों गाड़ियों में तोड़फोड़ कर हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी कल्याणपुर ने कई थानों की फोर्स के साथ मोर्चा संभाला। ग्रामीणों की पुलिस से झड़प भी हुई। जाम को देखते हुए मंधना और कल्याणपुर से रूट को डायवर्ट कर दिया गया। ग्रामीण मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा, गांव जाने के लिए ओवरब्रिज और उचित मार्ग व्यवस्था की मांग को लेकर जाम लगाए रखा है। ग्रामीणों से बातचीत के लिए मौके पर एसीएम और एसडीएम सिटी भी पहुंचे हैं।

पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने नहीं उठाई जहमत

जीटी रोड राष्ट्रीय मार्ग पर शाम को 7:30 बजे से लगा जाम देर रात तक नहीं खुला। ग्रामीणों के तोड़फोड़ करने के बावजूद भी मौके पर पुलिस कमिश्नरेट के किसी भी आला अधिकारी ने मौके पर जाने की जहमत मत तक नहीं उठाई ,जबकि प्रशासन की ओर से एसडीएम सिटी देर रात मौके पर पहुंचे।

राहगीरों से हुई मारपीट, एंबुलेंस को दिया रास्ता

मजदूर की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर तांडव काटा। उनकी पुलिस से भी झड़प हुई। ग्रामीणों ने कारों में तोड़फोड़ की। राहगीरों से मारपीट हुई। साथ ही राहगीरों से भी मारपीट की। हालांकि वहां से गुजरने वाली एंबुलेंस को ग्रामीणों ने रास्ता दे दिया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।