ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशएसपी ऑफिस में युवती ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश, महिला पुलिसकर्मियों ने बचाया

एसपी ऑफिस में युवती ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश, महिला पुलिसकर्मियों ने बचाया

संतकबीरनगर में एक युवती ने गुरुवार को एसपी ऑफिस परिसर में आत्मदाह करने की कोशिश की। युवती ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। हालांकि माचिस की तीली जला पाती इससे पहले ही महिलाकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

एसपी ऑफिस में युवती ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश, महिला पुलिसकर्मियों ने बचाया
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,संतकबीरनगरThu, 20 Jun 2024 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के संतकबीरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दुष्कर्म के आरोप में जेल से जमानत पर बाहर आए युवक और उसके साथ द्वारा गैंगरेप किए जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रही युवती ने गुरुवार को एसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह की कोशिश की। युवती ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। वह माचिस की तीली जला पाती इससे पहले ही महिला थानेदार व अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। एसपी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

गुरुवार की शाम एक युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पहुंची और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल ली। वह माचिस की तीला जलाकर खुद को आग लगा पाती इससे पहले ही महिला थानेदार और अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। महिला थानेदार उसे महिला थाने पर लेकर चली गईं। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। युवती का कहना था कि 16 जून को वह खलीलाबाद में अपनी सहेली से मिलने जा रही थी। उसने 6 महीने पूर्व एक युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। उसी युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया। उसने सिगरेट से जलाकर उसे अपनी गाड़ी में धकेल दिया। गाड़ी में आरोपी और एक अन्य ने उससे गैंगरेप किया। दोनों उसका गला दबाकर मारना चाहते थे। आरोपियों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो उसने आत्मघाती कदम उठाया।

सीओ सदर ब्रजेश सिंह ने कहा कि 6 महीने पूर्व युवती ने युवक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और गर्भपात कराने का केस दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान वह शादी की बात से मुकर गई और दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती ने पहले कोतवाली गेट पर फिनायल पीने की कोशिश की। वह पूर्व में मेंहदावल बाईपास ओवर ब्रिज से कूदने की कोशिश भी कर चुकी है। दोनों बार पुलिस कर्मियों ने उसे बचाया था। पूर्व में दर्ज दुष्कर्म और पॉक्सों एक्ट के मामले में युवक को जेल भेजा गया था। सात जून को वह जमानत पर छूटा है। पीड़िता फिर आरोपी और एक अन्य युवक पर दुष्कर्म का आरोप मढ़ रही है। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा है कि युवती की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने का निर्देश कोतवाली पुलिस को दिया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएगा, कार्रवाई की जाएगी।