ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंडबदरीनाथ-गंगोत्री, केदानाथ चारधाम रजिस्ट्रेशन 7 लाख पार, इस धाम में ज्यादा करना चाहते हैं दर्शन

बदरीनाथ-गंगोत्री, केदानाथ चारधाम रजिस्ट्रेशन 7 लाख पार, इस धाम में ज्यादा करना चाहते हैं दर्शन

केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराने वालों की यही संख्या 91189 रही। बदरीनाथ धाम के ��िए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। बुधवार को 81439 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए।

बदरीनाथ-गंगोत्री, केदानाथ चारधाम रजिस्ट्रेशन 7 लाख पार, इस धाम में ज्यादा करना चाहते हैं दर्शन
Himanshu Kumar Lallदेहरादून, हिन्दुस्तानThu, 18 Apr 2024 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालु प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। तीसरे दिन 2.89 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। तीन दिन में कुल पंजीकरण संख्या 7,71,579 तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत चारों धामों के लिए श्रद्धालुओं ने 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया था।

सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 2.54 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए हैं।  श्रद्धालु वेब पोर्टल, मोबाइल एप, व्हाट्सअप नंबर के जरिए पंजीकरण करा रहे हैं। बुधवार को यमुनोत्री धाम के लिए 55999 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। गंगोत्री धाम में भी पंजीकरण कराने वालों की संख्या 56937 रही।

केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराने वालों की यही संख्या 91189 रही। बदरीनाथ धाम के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। बुधवार को 81439 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। हेमकुंड साहिब के लिए 3784 पंजीकरण हुए।

श्रद्धालुओं ने सबसे अधिक 227540 पंजीकरण वेब पोर्टल के जरिए कराए। मोबाइल एप से पंजीकरण कराने वालों की संख्या 43234 रही। व्हाट्सअप नंबर से 18574 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। ये पहला मौका है जब सिर्फ तीन दिन के भीतर श्रद्धालुओं के पंजीकरण कराने वालों की संख्या 7.71 लाख के पार पहुंच गई है।

इस लिहाज से इस बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। उधर, चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले सरकार और प्रशासन की तैयारियां पूरी जोरों पर चल रहीं हैं। 

तारीख     पंजीकरण
15अप्रैल     201851
16अप्रैल     280380
17अप्रैल     289348

चार धाम यात्रा के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
बदरीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रद्धालु मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand से भी पंजीकरण करा सकते हैं।

इसके अलावा पंजीकरण का एक और विकल्प व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर यात्रा टाइप कर पंजीकरण हो सकता है। टोल फ्री नंबर 01351364 नंबर पर भी पंजीकरण की सुविधा दी गई है।

चारों धामों के कपाट खुलने की तारीख
श्री केदारनाथ धाम -- 10 मई
श्री बदरीनाथ धाम -- 12 मई
श्री गंगोत्री धाम -- 10 मई
श्री यमुनोत्री धाम -- 10 मई
श्री हेमकुंड साहिब धाम -- 25 मई

चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। लाखों की संख्या में प्रतिदिन पंजीकरण होने के बावजूद वेबसाइट सही तरीके से काम कर रही है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या पेश नहीं आ रही है। पर्यटन विभाग ने अपने स्तर पर चार धाम यात्रा को लेकर बेहतर इंतजाम किए हैं।
सचिन कुर्वे, सचिव पर्यटन