Hindi News बिहार Bihar Lok Sabha Election 2024 Highlights: बिहार में पहले चरण में महज 48 फीसदी मतदान, नवादा में सबसे कम वोट पड़े

Bihar Lok Sabha Election 2024 Highlights: बिहार में पहले चरण में महज 48 फीसदी मतदान, नवादा में सबसे कम वोट पड़े

Bihar Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इस दौरान चारों सीटों पर 48.23 फीसदी वोट पड़े।

Bihar Lok Sabha Election 2024 Highlights: बिहार में पहले चरण में महज 48 फीसदी मतदान, नवादा में सबसे कम वोट पड़े
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: SandeepEdited By: Jayesh Jetawat
Fri, 19 Apr 2024 8:22 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में शुक्रवार को मतदान हुआ। चारों सीटों पर कुल 48.23 फीसदी वोटिंग हुई। यह शाम 6 बजे तक का आंकड़ा है, फाइनल मतदान प्रतिशत बदल सकता है। निर्वाचन विभाग के मुताबिक 2019 के मुकाबले इस बार 5 फीसदी कम वोटिंग हुई। नवादा में सबसे कम 41.50 फीसदी वोट पड़े। गया में सबसे अधिक 52 फीसदी वोटिंग हुई। औरंगाबाद और नवादा में 50-50 प्रतिशत वोट पड़े। गया से आरजेडी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ई रिक्शा से वोट डालने पहुंचे। वहीं नवादा से आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने भी वोट डाला। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुंगेर के तारापुर में अपना वोट डाला। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। बिहार में 7903 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच होगा।  पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5021 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। 4 सीटों पर कुल 76,01,629 मतदाता हैं। इस चरण में 63.5 फीसदी यानी 5021 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। औरंगाबाद में 1701, गया में 995, नवादा में 666 और जमुई में 1659 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। गया से एनडीए उम्मीदवार जीतराम मांझी है, तो वहीं आरजेडी के कुमार सर्वजीत हैं। जमुई से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के खिलाफ आरजेडी की अर्चना रविदास के बीच मुकाबला है। नवादा में आरजेडी के श्रवण कुशवाहा और एनडीए के विवेक ठाकुर की टक्कर है। वहीं औरंगाबाद में आरजेडी के अभय कुशवाहा और एनडीए के सुशील सिंह के बीच मुकाबला है। 

Fri, 19 Apr 2024 07:14 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी कम वोटिंग

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार के पहले चरण में पिछले साल के मुकाबले इस बार 5 फीसदी कम वोट पड़े। औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 2019 के लोकसभा चुनाव में 53.74 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार 48.23 फीसदी वोटिंग ही हुई है। यह शाम 6 बजे तक का डेटा है।
 

Fri, 19 Apr 2024 07:12 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में शाम 6 बजे तक 48.23 फीसदी वोटिंग

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार की चार सीटों पर पहले चरण में 48.23 फीसदी मतदान हुआ। यह आंकड़ा शाम बजे तक का है। औरंगाबाद में 50 फीसदी, गया में 52 फीसदी, नवादा में 41.50 फीसदी और जमुई में 50 फीसदी मतदान हुआ। 

Fri, 19 Apr 2024 05:56 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: तारापुर में पिछली बार से 7 फीसदी कम वोट पड़े

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में इस लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत से मायूसी नजर आ रही है। पहले चरण में शाम पांच बजे तक के आंकड़े के हिसाब से राज्य की चार सीटों पर 46 फीसदी वोट ही पड़े हैं। मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा की बात करें तो यहां लोकसभा चुनाव में 46.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2019 के चुनाव की तुलना में यहां 7.28 फीसदी कम वोटिंग हुई। तारापुर जमुई लोकसभा क्षेत्र में आता है।
 

Fri, 19 Apr 2024 05:51 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में शाम 5 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में शाम 5 बजे तक कुल 46.32 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा औरंगाबाद में करीब 50 फीसदी वोट पड़े। सबसे कम नवादा में महज 40.20 प्रतिशत वोटिंग हुई। गया में 48.54 और जमुई में 47.09 फीसदी वोट गिर चुके हैं।
 

Fri, 19 Apr 2024 05:39 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह की 21 अप्रैल को कटिहार में रैली

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अप्रैल को फिर से बिहार आ रहे हैं। वे कटिहार में जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में जनसभा करेंगे। इससे पहले उन्होंने औरंगाबाद में रैली की थी।
 

Fri, 19 Apr 2024 05:26 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: चिराग पासवान का चारों सीटों पर एनडीए की जीत का दावा

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण की सभी सीटों पर एनडीए की जीत तो पक्की है। लेकिन, एक बात स्पष्ट है कि लड़ाई हर जगह जीत के मार्जिन को लेकर है कि कौन कितने बड़े मार्जिन से सीट निकालता है। चारों सीट पर हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं और चारों सीटों से एक बात तय है कि हमारे प्रत्याशी चारों जगह जीत रहे हैं। कमोबेश यही माहौल पूरे देश का है।
 

Fri, 19 Apr 2024 05:11 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बसपा ने पांच सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बसपा ने बिहार में तीसरे चरण के लिए अपने सभी पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। झंझारपुर से पूर्व विधायक गुलाब यादव, सुपौल से किरण देवी, अररिया से गौसुल आजम, मधेपुरा से अरशद हुसैन और खगड़िया से डॉ. रवि कुमार को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कार्यालय सचिव गौतम प्रसाद खरवार ने शुक्रवार को इन उम्मीदवारों का नाम जारी किया।
 

Fri, 19 Apr 2024 04:26 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: औरंगाबाद के इस बूथ पर 3 वोट ही पड़े

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: औरंगाबाद प्रखंड के नेहुटा गांव में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया। बूथ पर सुबह से महज 3 वोट ही पड़े। पूरे दिन पोलिंग अधिकारी इंतजार करते रहे लेकिन लोग वोट करने नहीं पहुंचे। सड़क, नाली और नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर यहां के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। डीएम और एसपी ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।
 

Fri, 19 Apr 2024 04:07 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम नीतीश की कल कटिहार और पूर्णिया में रैली

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कटिहार और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। कटिहार के डंडखोरा और पूर्णिया के बनमनखी प्रखंड में उनकी रैली होगी। 
 

Fri, 19 Apr 2024 03:45 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: गिरिराज सिंह ने बेगूसराय से किया नामांकन

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज बेगूसराय लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। गिरिराज बेगूसराय से मौजूदा सांसद हैं। बीजेपी ने उन्हें लगातार दूसरी बार यहां से टिकट दिया है।
 

Fri, 19 Apr 2024 03:34 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में दोपहर तीन बजे तक 40 फीसदी मतदान

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आकंड़े के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में दोपहर तीन बजे तक कुल 40.92 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान में जमुई और औरंगाबाद आगे है, जबकि नवादा और गया पीछे है। बिहार में कुछ संवेदनशील इलाकों में शाम 4 बजे तक ही मतदान ही होगा। 

Fri, 19 Apr 2024 03:22 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: तीन बजे तक जमुई में सर्वाधिक और नवादा में सबसे कम वोटिंग

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में दोपहर तीन बजे तक जमुई में सर्वाधिक 44.46 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद औरंगाबाद में 42.2 प्रतिशत वोट पड़े। गया में 39.35 फीसदी और सबसे कम नवादा में 37.77 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
 

Fri, 19 Apr 2024 03:17 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: इस बूथ पर महज 3 वोट पड़े

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नेहुटा गांव के पोलिंग बूथ पर महज 3 वोट पड़े। लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया, इस कारण मतदान के लिए न के बराबर लोग बूथ पर पहुंचे। लोग स्थानीय समस्याओं को लेकर नेताओं और अधिकारियों से खासे नाराज हैं।
 

Fri, 19 Apr 2024 02:52 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: सम्राट चौधरी ने तारापुर में डाला वोट

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुंगेर जिले के तारापुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया। सम्राट दोपहर में तारापुर के लखनपुर स्थित बूथ संख्या 73 में वोटिंग करने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने अपने अंगुली में लगी स्याही मीडिया को दिखाई।
 

Fri, 19 Apr 2024 02:34 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मुंगेर में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मुंगेर के हवेली खड़गपुर में दोपहर 1 बजे तक 75 बूथों पर 32.48 फीसदी मतदान हुआ है। अब तक 11585 (33.20%) महिलाओं और 12644 (31.8%) पुरुषों ने वोट डाले हैं। वहीं, तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में 32 फीसदी मतदान हुआ है।
 

Fri, 19 Apr 2024 02:15 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में खरगे की पहली रैली से दूर रहेंगे तेजस्वी? लालू के फोटो से काम चलाएगी कांग्रेस

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में इंडिया अलायंस के सबसे बड़े दल कांग्रेस की आज किशनगंज और कटिहार में चुनावी रैली है। जिसे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे। लेकिन बिहार में गठबंधन के सबसे बड़े नेता तेजस्वी यादव मंच पर नहीं रहेंगे। और कांग्रेस को मंच पर लालू यादव और तेजस्वी के फोटो से ही काम चलाना पड़ेगा। आपको बता दें किशनगंज और कटिहार की सीट कांग्रेस के खाते में हैं। कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मो. जावेद कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

Fri, 19 Apr 2024 02:08 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: वोटिंग के बीच तेजस्वी बोले- हम चारों सीटें जीत रहे हैं

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद पर मतदान हो रहा है। इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जो फीडबैक मिल रहा है उसके मुतबिक हम सभी 4 सीटें जीत रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे ��ैं और वो मौजूदा सरकार से नाराज हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम चारों सीटें जीत रहे हैं।

Fri, 19 Apr 2024 01:53 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में दोपहर 1 बजे तक 32.41 फीसदी मतदान

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 32.41 फीसदी मतदान हुआ है। अब तक जमुई में सर्वाधिक 34.25 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद औरंगाबाद में 33.99 फीसदी और गया में 30.40 फीसदी वोटिंग हुई। नवादा में सबसे कम 27.24 प्रतिशत मतदान हुआ।
 

Fri, 19 Apr 2024 01:37 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी पर जनता को भरोसा नहीं- तेजस्वी यादव

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार लोग काफी उत्साह से मतदान कर रहे हैं। लोगों में मौजूदा सरकार के खिलाफ नाराजगी है। बीजेपी पर अब जनता का भरोसा नहीं है। बिहार में पहले चरण की चारों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी। 
 

Fri, 19 Apr 2024 01:23 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: दोपहर 2 बजे तक जमुई-34.25%, गया- 30.40%, औरंगाबाद- 29% नवादा-27.23% वोटिंग

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार की चार सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुछ इस तरह है।

जमुई में सुबह 2 बजे तक 34.25%
गया में दोपहर 2 बजे तक 30.40%
औरंगबाद में दोपहर 2 बजे तक 29%
नवादा में दोपहर 2 बजे तक 27.23%