ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मोतिहारीतालियों से गूंजता रहा सभागार

तालियों से गूंजता रहा सभागार

मोतिहारी। ‘हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में हर मेधावी बच्चे के सम्मान के बाद तालियों...

तालियों से गूंजता रहा सभागार
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 29 Jun 2024 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी। ‘हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में हर मेधावी बच्चे के सम्मान के बाद तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी। इस सम्मान समारोह में करीब ढ़ाई सौ से अधिक बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बच्चों के साथ आए अभिभावक इसे देखकर फूले नहीं समा रहे थे। सभी अपने-अपने बच्चे को सम्मानित होते समय की तस्वीर उतारने में जुटे रहे।
मेडल पाकर बच्चों ने दिया धन्यवाद ‘हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले बच्चों ने हिन्दुस्तान परिवार को धन्यवाद दिया। सभी बच्चे डीएम, एसपी, एमएस कॉलेज, पंडित उगम पांडेय कॉलेज के प्राचार्य व महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारी के हाथों मेडल पाने के लिए काफी उत्सुक थे। मैडल प्राप्त करने के बाद बच्चों में अपने अभिभावकों के साथ सेल्फी का भी क्रेज दिखा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।