ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारबिहार के इस रेलवे स्टेशन पर छात्रों के दो गुट भिड़े, जमकर चले पत्थर; यात्रियों में मची अफरातफरी

बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर छात्रों के दो गुट भिड़े, जमकर चले पत्थर; यात्रियों में मची अफरातफरी

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर में छात्रों के दो गुट के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद छात्र स्टेशन में घुस गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।

बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर छात्रों के दो गुट भिड़े, जमकर चले पत्थर; यात्रियों में मची अफरातफरी
Jayesh Jetawatहिन्दुस्तान,समस्तीपुरFri, 28 Jun 2024 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन गेट के पास शुक्रवार को छात्रों के दो गुट भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव किया गया। इससे स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। पत्थर लगने से वहां मौजूद एक ऑटो चालक जख्मी हो गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद ऑटो चालकों और अन्य लोगों ने मिलकर पथराव कर रहे छात्रों को खदेड़कर वहां से भगा दिया। सूचना मिलने पर जीआरपी और रेल सुरक्षा बल के एक-एक जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था।

मिली जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर में छात्रों के दो गुट के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि कमजोर पड़ने पर एक गुट के छात्र बचने के लिए भागकर स्टेशन परिसर में घुस गए। इसके बाद दूसरे गुट के छात्रों ने उनपर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। 

पथराव से स्टेशन परिसर में मौजूद एक ऑटो चालक का सिर फूट गया। उसके सिर से खून बहते देख अन्य ऑटो चालक और लोगों ने पथराव करने वाले छात्रों को वहां से भगाना शुरू किया। इस क्रम में पथराव में शामिल एक-दो छात्र की पकड़ने के बाद उनकी पिटाई भी की गई। बाद में कुछ लोगों ने उन छात्रों को निर्दोष बताकर छुड़वा दिया। इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस थाना या जीआरपी में शिकायत के लिए आवेदन नहीं दिया है। जख्मी ऑटो चालक भी इलाज कराने किसी अस्पताल में चला गया। बताया जा रहा है कि कि दो दिन पहले भी छात्रो के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि शुक्रवार को भिड़ने वाले छात्र थे वही या दूसरे।