Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारMRF Limited Share turned 1 lakh rupee investment into more than 90 lakh rupee

लाख रुपये से ऊपर इस शेयर का दाम, 1 लाख रुपये लगाने वाले 20 साल में हुए मालामाल

  • टायर कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF) के शेयर पिछले 20 साल में 9000% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1341 से बढ़कर 130700 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 151283.40 रुपये है।

Vishnu लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 04:19 PM
पर्सनल लोन

टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। एमआरएफ लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 5000 रुपये से ज्यादा चढ़ गए हैं। टायर कंपनी के शेयर शुक्रवार को 4% से अधिक की तेजी के साथ 130700 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 125091.40 रुपये पर बंद हुए थे। MRF के शेयरों ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 9000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

1 लाख रुपये के बना दिए 90 लाख रुपये से ज्यादा
एमआरएफ लिमिटेड (MRF) के शेयर 4 जून 2004 को 1341.10 रुपये पर थे। टायर कंपनी के शेयर 28 जून 2024 को 130700 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 4 जून 2004 को एमआरएफ के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 97.45 लाख रुपये होती। MRF के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 151283.40 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 99000 रुपये है।

₹1 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, कंपनी जुटाने जा रही फंड

5 साल में 72000 रुपये से ज्यादा बढ़ गया शेयर का दाम
टायर कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयर का दाम 5 साल में 72000 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। एमआरएफ के शेयर 28 जून 2019 को 56591.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जून 2024 को 130700 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 129 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 29 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टायर कंपनी के शेयर 28 जून 2023 को 100447.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जून 2024 को 130700 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों में 91 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। साल 2000 से लेकर अब तक एमआरएफ लिमिटेड ने कोई बोनस शेयर नहीं दिया था। साथ ही, अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी नहीं किया है।

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, LPG पर भी बड़ी राहत, इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

ऐप पर पढ़ें