बीसीए प्रवेश परीक्षा

12वीं पास करने के बाद कंप्यूटर या आईटी की फील्ड में करियर बनाने के लिए तीन साल का बीसीए कोर्स किया जा सकता है। बीसीए की फुल फॉर्म बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस है। यह तीन वर्षीय कंप्यूटर एप्लीकेशन का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। बीसीए में डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे सी, सी प्लस प्लस, जावा आदि की जानकारी दी जाती है। इसमें भी एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन होता है, इसके लिए आप एनआईएमसीईटी यानी एनआईटी एमसीए कॉमन एंटरेंस टेस्ट अच्छा विकल्प है, इसके अलावा आईपीयू सीईटी यानीइंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, एसईटी यानी सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट, डीयूईटी-दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, टीएएनसीईटी तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बीसीए एंट्रेंस टेस्ट भी दे सकते हैं।और पढ़ें
  • एनआईएमसीईटी

    एनआईटी एमसीए कॉमन एंटरेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखजून
    रिजल्ट की तारीखजुलाई
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • आईपीयी सीईटी

    इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखजून
    रिजल्ट की तारीखजुलाई
    आवेदन की तारीखें: मार्च
  • एसईटी

    सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीख मई
    रिजल्ट की तारीख मई
    आवेदन की तारीखें: दिसंबर
  • सीयूईटी

    कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखजून
    रिजल्ट की तारीखजून
    आवेदन की तारीखें: अप्रैल
  • टीएएनसीईटी

    तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखमार्च
    रिजल्ट की तारीखजून
    आवेदन की तारीखें: फरवरी
  • जेईटी

    ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखअप्रैल
    रिजल्ट की तारीख मई
    आवेदन की तारीखें: मार्च
  • बीयूएमएटी

    भारती विद्यापीठ अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
    परीक्षा की तारीखजून
    रिजल्ट की तारीखजुलाई
    आवेदन की तारीखें: जनवरी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बीसीए एंट्रेंस टेस्ट
    परीक्षा की तारीखअप्रैल-मई
    रिजल्ट की तारीखजून
    आवेदन की तारीखें: जनवरी