Hindi NewsCricketWorld Cup 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के प्रबल दावेदारों में भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को शामिल किया जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमें नौ-नौ मैच खेल रही हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आठ टीमें पहले से क्वॉलिफाई कर चुकी थीं, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर यहां तक आई हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सीजन 1975 में खेला गया था और इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के करीब 50 साल पूरे होने वाले हैं। इस टूर्नामेंट से जुड़े कई इतिहास हैं। आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब 1987 में जीता था, लेकिन तब से लेकर अभी तक ऑस्ट्रेलिया कुल पांच आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप खिताब जीत चुका है। 1996 से लेकर 2015 के बीच ऑस्ट्रेलिया छह में से पांच बार आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप खिताब की हैट्रिक मारी है। वहीं वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे सफल टीम भारत और वेस्टइंडीज की है। दोनों ने दो-दो आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीते, वहीं भारत ने 1983 और 2011 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए थे।और पढ़ें

वर्ल्ड कप का प्रसाद

Haldwani Clash: Violence में बाप-बेटे सहित 6 की मौत, आगजनी से भारी नुक्सान | Masjid Madarsa

वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल - 2023

PosTeamMatchesWonLostTiedNRPointsNRRSeries Form
1भारतभारत9900018+2.570
WWWWW
2दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका9720014+1.261
WLWWW
3ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया9720014+0.841
WWWWW
Latest News

टॉप बल्लेबाज़ - 2023

  • Virat Kohli765
  • Rohit Sharma597
  • Quinton de Kock594
  • Rachin Ravindra578

टॉप गेंदबाज़ - 2023

  • Mohammed Shami24
  • Adam Zampa23
  • Dilshan Madushanka21
  • Jasprit Bumrah20

स्क्वॉड

  • IND
    भारत
    रोहित शर्मा
    रोहित शर्माकप्तान
    श्रेयस अय्यर
    श्रेयस अय्यरबल्लेबाज़
    शुभमन गिल
    शुभमन गिलबल्लेबाज़
    सूर्यकुमार यादव
    सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज़
  • AUS
    ऑस्ट्रेलिया
    पी कमिंस
    पी कमिंसकप्तान
    डी वॉर्नर
    डी वॉर्नरबल्लेबाज़
    एम लबुशेन
    एम लबुशेनबल्लेबाज़
    एस स्मिथ
    एस स्मिथबल्लेबाज़
  • ENG
    इंग्लैंड
    जे बटलर
    जे बटलरकप्तान
    बी स्टोक्स
    बी स्टोक्सबल्लेबाज़
    डी मलान
    डी मलानबल्लेबाज़
    एच ब्रूक
    एच ब्रूकबल्लेबाज़
  • SA
    दक्षिण अफ्रीका
    टी बवुमा
    टी बवुमाकप्तान
    डी मिलर
    डी मिलरबल्लेबाज़
    आर वैन डर डुसेन
    आर वैन डर डुसेनबल्लेबाज़
    आर हेंड्रिक्स
    आर हेंड्रिक्सबल्लेबाज़
  • AFG
    अफगानिस्तान
    हशमतुल्लाह शाहिदी
    हशमतुल्लाह शाहिदीकप्तान
    इब्राहिम जादरान
    इब्राहिम जादरानबल्लेबाज़
    नजीबुल्लाह जादरान
    नजीबुल्लाह जादरानबल्लेबाज़
    रहमत शाह
    रहमत शाहबल्लेबाज़
  • BAN
    बांग्लादेश
    शाकिब
    शाकिबकप्तान
    एन एच शान्तो
    एन एच शान्तोबल्लेबाज़
    टी हसन
    टी हसनबल्लेबाज़
    टी हृदय
    टी हृदयबल्लेबाज़
  • SL
    श्रीलंका
    के मेंडिस
    के मेंडिसकप्तान
    ए मैथ्यूज
    ए मैथ्यूजबल्लेबाज़
    सी असलंका
    सी असलंकाबल्लेबाज़
    डी करुणारत्ने
    डी करुणारत्नेबल्लेबाज़
  • PAK
    पाकिस्तान
    बी आजम
    बी आजमकप्तान
    ए शफीक
    ए शफीकबल्लेबाज़
    एफ जमान
    एफ जमानबल्लेबाज़
    आई-उल-हक
    आई-उल-हकबल्लेबाज़
  • NZ
    न्यूज़ीलैंड
    केन विलियमसन
    केन विलियमसनकप्तान
    मार्क चैपमैन
    मार्क चैपमैनबल्लेबाज़
    विल यंग
    विल यंगबल्लेबाज़
    डैरेल मिचेल
    डैरेल मिचेलआल-राउंडर
  • NED
    नीदरलैंड
    स्कॉट एडवर्ड्स
    स्कॉट एडवर्ड्सकप्तान
    मैक्स ो'दौड़
    मैक्स ो'दौड़बल्लेबाज़
    तेजा निदामनुरु
    तेजा निदामनुरुबल्लेबाज़
    वेस्ले बारेसी
    वेस्ले बारेसीबल्लेबाज़
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने ही सबसे ज्यादा मैच भी जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार 34 वर्ल्ड कप मैच जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। जब बात आती है वर्ल्ड कप के दिग्गज खिलाड़ियों की, तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का, जिन्होंने कुल छह वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। 2011 में जब भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप खिताब दूसरी बार जीता था, तब सचिन तेंदुलकर टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर 2003 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। तब भारत फाइनल तक पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने भी छह वर्ल्ड कप खेले हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ही हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा साथ में टॉप पर हैं, दोनों ने छह-छह वर्ल्ड कप शतक ठोके हैं। वहीं आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा हैं। ग्लेन मैकग्रा ने 1996 से 2007 वर्ल्ड कप के बीच में कुल 71 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा मैकग्रा के खाते में ही आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप के बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भी दर्ज है। मैकग्रा ने 2003 में नामीबिया के खिलाफ 15 रन देकर सात विकेट चटकाए थे। वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल चार ही गेंदबाज एक पारी में सात विकेट चटका पाए हैं और मैकग्रा उनमें से एक हैं।और पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 से जुड़े FAQs

  • आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में ऑल टाइम सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बैटर कौन है?

    सचिन तेंदुलकर, दुनिया के सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 45 वर्ल्ड कप मैचों में 2278 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने तेंदुलकर से करीब 500 रन कम बनाए हैं।

  • आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में ऑल-टाइम सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं?

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। मैकग्रा ने 39 वर्ल्ड कप मैच 1996 से 2007 के बीच खेले हैं और इस दौरान कुल 71 विकेट चटकाए हैं।

  • ऑस्ट्रेलिया अभी तक कितनी बार आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप जीत चुका है?

    ऑस्ट्रेलिया आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल पांच खिताब जीते हैं। 1987 में पहला खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1999, 2003, 2007 और 2015 में आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप जीता है।

  • पहला आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप कब खेला गया था?

    आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप पहली बार 1975 में खेला गया था, तब वनडे इंटरनेशनल मैच 50-50 ओवर की जगह 60-60 ओवर के होते थे। वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। क्लाइव लॉयड उस समय वेस्टइंडीज के कप्तान थे।

  • विराट कोहली का प्रदर्शन आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में कैसा रहा है?

    विराट कोहली भारत की ओर से कुल तीन आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं। विराट कोहली ने 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। विराट कोहली ने इस दौरान 26 वर्ल्ड कप मैचों में 46.81 की औसत से कुल 1030 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं।

  • आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए हैं?

    आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। दोनों ने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में छह-छह शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 45 वर्ल्ड कप मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है, वहीं रोहित शर्मा ने महज 17 वर्ल्ड कप मैचों में यह शतक लगाए हैं। 2019 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने पांच शतक लगाए थे।

  • एक आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं?

    इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में कुल 673 रन बनाए थे। 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल तक पहुंची थी। सचिन तेंदुलकर ने 1996 वर्ल्ड कप में कुल 523 रन बनाए थे।

  • आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर किस बैटर का है?

    इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल सबसे आगे हैं। मार्टिन गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में नॉटआउट 237 रनों की पारी खेली थी। 2015 वर्ल्ड कप में दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया था। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन ठोके थे।

  • आईसीस मेंस वनडे वर्ल्ड कप में बेस्ट बॉलिंग फिगर किसका है?

    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने 2003 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ 15 रन देकर सात विकेट लिए थे। आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में बेस्ट बॉलिंग फिगर यही है।

  • आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं?

    टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जहीर खान ने कुल 44 वर्ल्ड कप विकेट लिए हैं, इसके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी भारत की ओर से 44 वर्ल्ड कप विकेट चटकाए हैं।