फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटIND vs SA फाइनल के लिए अंपायर्स के नामों का ऐलान, केटलबोरो नहीं होंगे मैदान पर लेकिन...

IND vs SA फाइनल के लिए अंपायर्स के नामों का ऐलान, केटलबोरो नहीं होंगे मैदान पर लेकिन...

IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए सभी अंपायरों के नाम का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट फैन्स इस बात से राहत की सांस ले सकते हैं कि रिचर्ड केटलबोरो का नाम फील्ड अंपायर के तौर पर नहीं है।

IND vs SA फाइनल के लिए अंपायर्स के नामों का ऐलान, केटलबोरो नहीं होंगे मैदान पर ल���किन...
Deepakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 28 Jun 2024 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अंपायरों के नाम का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट फैन्स इस बात से राहत की सांस ले सकते हैं कि रिचर्ड केटलबोरो का नाम फील्ड अंपायर के तौर पर नहीं है। फील्ड अंपायर की जिम्मेदारी इस बार क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ के पास होगी। वहीं रिचर्ड केटलबोरो, टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबले के लिए रोडनी टकर चौथे अंपायर होंगे। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी केटलबोरो अंपायर नहीं थे।

जब-जब की अंपायरिंग, भारत को हार
बता दें कि आईसीसी नॉकआउट मैचों में जब-जब रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की है, भारत को हार मिली है। ऐसा एक या दो बार नहीं, बल्कि छह बार हो चुका है। ऐसे में तमाम भारतीय फैन्स आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों से पहले यह दुआ करते हैं कि रिचर्ड केटलबोरो फील्ड अंपायर की भूमिका में नजर न आएं। साल 2014 से रिचर्ड केटलबोरो कई आईसीसी नॉकआउट मैचों में अंपायर रहे, जिसमें दूसरी टीम भारत थी। इसमें भारत को 2014 का टी20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वनडे वर्ल्ड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकबाला गंवाना पड़ा था।

केटलबोरो और टीम इंडिया की हार का कनेक्शन
 साल इवेंट रिजल्ट
2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल श्रीलंका से हार
2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से हार
2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल वेस्टइंडीज से हार
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पाकिस्तान से हार
2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से हार
2023 वनडे वर्ल्डकप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हार

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा फाइनल
गौरतलतब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकबला शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहले मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त दी। गुयाना में खेले गए इस मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से हराया। भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया।