Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal Says Will Share Good News Whenever Will Happen Amid Katrina Kaif Pregnancy

कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अटकलों के बीच पति विकी कौशल बोले- गुड न्यूज का टाइम...

विकी कौशल की पत्नी और एक्ट्रेस कटरीना कैफ को लेकर कुछ दिनों से खबर आ रही है कि वह प्रेग्नेंट हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 07:17 PM
हमें फॉलो करें

विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज का शुक्रवार को ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक सभी को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान विकी से कई सवाल पूछे गए। अब फिल्म का नाम भले ही बैड न्यूज है, लेकिन विकी से पूछा गया कि वह कब रियल लाइफ में गुड न्यूज देने वाले हैं तो जानें इस पर एक्टर ने ऐसा क्या कहा कि फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं।

गुड न्यूज पर बोले विकी

दरअसल, फिल्म में दिखाया गया है कि विकी और एमी विर्क पिता बनने वाले होते हैं तो जब विकी से पूछा गया कि वह कब गुड न्यूज शेयर करने वाले हैं तो इस पर उन्होंने कहा, 'जब आएगी, सबसे पहले मैं मीडिया को ही बताऊंगा। लेकिन अभी के लिए, आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो। हालांकि जब गुड न्यूज का टाइम आएगा, हम उसे शेयर करने में शर्माएंगे नहीं।'

कटरीना की प्रेग्नेंसी की आई है खबरें

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कटरीना कैफ के प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं। कई बार जब कटरीना को स्पॉट किया जाता है तो कहा जाता है कि वह प्रेग्नेंट हैं। वहीं कटरीना भी काफी समय से किसी पब्लिक इवेंट या पार्टी में नजर नहीं आ रही हैं। वह सिर्फ एयरपोर्ट पर दिखती हैं। वहीं कुछ दिनों पहले उनकी और विकी की लंदन वेकेशन से फोटोज वायरल हुई थीं जिसमें लोगों ने दावा किया था कि एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आ रहा है। खैर अब विकी के इस स्टेटमेंट के बाद से सब यही विश कर रहे हैं कि जल्द ही वह गुड न्यूज शेयर करें।

बता दें कि विकी और कटरीना ने साल 2001 में दिसंबर में शादी की थी। दोनों ने राजस्थान में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी और उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

खैर फिल्म बैड न्यूज की बात करें तो इसमें विकी के अलावा तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में हैं। फिल्म को आनंत तिवारी ने डायरेक्ट किया है और 19 जुलाई को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें