फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटहमें न बताओ रिवर्स स्विंग...रोहित के जवाब में क्या बोल गए इंजमाम उल हक, अपने ही गेंदबाजों की खोल दी पोल?

हमें न बताओ रिवर्स स्विंग...रोहित के जवाब में क्या बोल गए इंजमाम उल हक, अपने ही गेंदबाजों की खोल दी पोल?

Inzamam Ul Haq Reverse Swing: टी20 वर्ल्ड कप में रिवर्स स्विंग को लेकर बात काफी आगे निकलती दिखाई दे रही है। पहले पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम ने अर्शदीप सिंह पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया था।

हमें न बताओ रिवर्स स्विंग...रोहित के जवाब में क्या बोल गए इंजमाम उल हक, अपने ही गेंदबाजों की खोल दी पोल?
Deepakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 28 Jun 2024 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

Inzamam Ul Haq Reverse Swing: टी20 वर्ल्ड कप में रिवर्स स्विंग को लेकर बात काफी आगे निकलती दिखाई दे रही है। पहले पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने अर्शदीप सिंह पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया। इसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें जवाब दिया और कहा कि लोगों को अपना दिमाग खोलकर रखने की जरूरत है। अब एक बार फिर से इंजमाम उल हक का इस पर जवाब आया है। इस बार तो इंजमाम उल हक ने यहां तक कह डाला कि रोहित शर्मा को हमें यह बताने की जरूरत नहीं कि रिवर्स स्विंग कैसे होती है? अब इस बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला क्या इंजमाम उल हक अपनी ही टीम की पोल पट्टी खोल रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अक्सर आरोप लगते हैं कि रिवर्स स्विंग कराने के लिए वो बॉल टैम्परिंग करते हैं।

क्या है पूरा मामला
इस मामले की शुरुआत हुई टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से। मैच के बाद इंजमाम उल हक और उनके पुराने साथ सलीम मलिक एक्सपर्ट ओपिनियन दे रहे थे। इसी दौरान इंजमाम ने कहा कि 15वें ओवर में अर्शदीप की गेंद अचानक से रिवर्स स्विंग करने लगी। उन्होंने इस बात के भी आरोप लगाए कि लगता है कि अर्शदीप ने बॉल टैम्परिंग की थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि अंपायरों को आंखें खुली रखने की जरूरत है। इतना ही नहीं, शो में मौजूद सलीम मलिक ने भी इंजमाम की हां में हां मिलाते हुए कहा कि अंपायरों की आंखें उनके लिए नहीं खुलती हैं। 

रोहित ने दिया था जवाब
टी20 वर्ल्ड कप में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से इस बारे में सवाल पूछ दिया। इसके जवाब में रोहित ने कहा कि लोगों को अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। दिन में मैच हो रहा है। पिचें सूखी हैं तो बॉल रिवर्स स्विंग हो रही है। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि सिर्फ हमारी ही क्यों, सभी की हो रही हैं। रोहित का यह जवाब संभवत: इंजमाम उल हक को पसंद नहीं आया। पाकिस्तान में टीवी शो के दौरान जब उनसे कहा गया कि रोहित ने ऐसी बातें कही हैं तो इंजमाम उल हक खुद पर काबू नहीं रख सके। उन्होंने कहा कि रोहित हमें न बताएं कि रिवर्स स्विंग कैसे की जाती है। हालांकि उन्होंने खुद को संभालने की भी कोशिश की और कहा कि हमने तो कहा था कि अंपायरों को आंखें खुली रखने की जरूरत है।