फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटIND W vs SA W: शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड, छक्कों का भी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND W vs SA W: शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड, छक्कों का भी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप झेलने के बाद साउथ अफ्रीका की हालत इकलौते टेस्ट मैच में भी एकदम खराब नजर आ रही है।

IND W vs SA W: शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड, छक्कों का भी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 28 Jun 2024 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच इकलौते टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। यह टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय बैटर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी बॉलिंग अटैक की कमर तोड़ डाली। इस मैच में वैसे तो तमाम रिकॉर्ड्स बने, लेकिन शेफाली वर्मा ने दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब शेफाली वर्मा के नाम दर्ज हो गया है। यह रिकॉर्ड इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के नाम दर्ज था। मजेदार बात ये है कि सदरलैंड ने भी यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही बनाया था और इसी साल बनाया था। इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, जहां इकलौता टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था। सदरलैंड ने तब 248 गेंदों पर डबल सेंचुरी ठोकी थी, जो महिला टेस्ट क्रिकेट की फास्टेस्ट डबल सेंचुरी थी। शेफाली की बात करें तो उन्होंने 194 पर डबल सेंचुरी ठोक यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

ऊपर डालेगा तो देता हूं ना, रोहित ने SIX लगाने से पहले ही.. देखें VIDEO

शेफाली ने 197 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बैट से 23 चौके और आठ छक्के निकले। महिला टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शेफाली के नाम ही दर्ज हो गया है। इसके अलावा भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट डबल सेंचुरी लगाने वाली शेफाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 2002 में मिताली राज ने 19 साल 256 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी ठोकी थी, जो महिला टेस्ट क्रिकेट की सबसे कम उम्र में लगाई गई डबल सेंचुरी थी। शेफाली ने यह कारनामा 20 साल 152 दिनों की उम्र में किया है।

SKY, कुलदीप, पंत में से किसे मिला बेस्ट फील्डिंग मेडल? DK ने किया ऐलान

स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने 161 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेली। मंधाना ने 27 चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर महिला टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। महिला टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की रीलर और एनेट्स के नाम दर्ज हैं, जो उन्होंने 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। तीसरे विकेट के लिए इन दोनों ने 309 रनों की साझेदारी की थी।