Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीlovekesh kataria won first bigg boss ott 3 Boss meter people comments it is only because of elvish Yadav

Bigg Boss OTT 3: बॉस मीटर में जीत गया ये कंटेस्टेंट, देखें लोगों ने किसे दिए हैं सबसे ज्यादा वोट्स

  • Bigg Boss OTT 3 Updates: बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले हफ्ते के बॉस मीटर के विजेता लवकेश कटारिया बन चुके हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोग लिख रहे हैं कि लवकेश से ज्यादा अच्छा दूसरे खेल रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 11:08 AM
हमें फॉलो करें

बिग बॉस ओटीटी 3 में बिग बॉस मीटर का नतीजा आ गया है। पहले हफ्ते के विनर लवकेश कटारिया हैं। लव को लोगों ने ज्यादा वोट दिए हैं। इस पर लोगों के कई तरह के रिएक्शंस हैं। ज्यादातर लोग मान रहे हैं कि लवकेश एल्विश के सपोर्ट से इतने वोट पा गए हैं। बता दें कि लवकेश एल्विश यादव के दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर एल्विश आर्मी लवकेश के सपोर्ट में लगी है।

एल्विश की वजह से मिले वोट्स?

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में कंटेस्टेंट्स को रहते हुए एक हफ्ता बीत चुका है। पहले हफ्ते के बिग बॉस मीटर का रिजल्ट भी आ चुका है। जनता ने लवकेश को विनर बनाया है। उनके जीतने की घोषणा होने पर कई लोग कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि लवकेश के जीतने की वजह एल्विश यादव और उनकी आर्मी है। अगर वह सपोर्ट में ना होते तो लव कटारिया ना जीत पाते। कहीं लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि पिछला सीजन एल्विश जीते थे। उन्हें काफी वोट्स मिले थे। इस सीजन में लवकेश जीत सकते हैं।

लोगों को नहीं पसंद आ रहा लव का खेल

कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, जीतेगा भी तो एल्विश आर्मी की वजह से जीतेगा। खुद के दम पर नहीं जीत सकता। एल्विश की बात अलग है, कटारिया उसके नाम पर धंधा कर रहा है। एक और कमेंट है, सना मकबूल, सई केतन, अरमान उससे बेहतर खेल रहे हैं, यहां तक कि बीते 2 दिन से कॉन्टेंट शिवानी (उसे पसंद करें या ना करें) के इर्द-गिर्द है। कई लोगों ने लिखा है कि कटारिया का कोई फैन नहीं है सब एल्विश के फॉलोअर्स ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें