Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़These are 5 best smartphone which are launching in july 2024 Redmi Moto Samsung CMF Phone are in list

इस महीने आ रहे हैं ये 5 पैसा-वसूल स्मार्टफोन, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स

Upcoming Budget Phones of July 2024: इस महीने यानी की जुलाई में भारत के कई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में रेडमी, CMF बाय नथिंग, मोटोरोला जैसे कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इन फोन्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 11:43 AM
हमें फॉलो करें

Upcoming Budget Phones of July 2024: इस महीने यानी की जुलाई में भारत के कई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। जिनकी कीमत किफायती होगी लेकिन इनमे महंगे स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलेंगे। यहां हमने आपके लिए जुलाई में आने वाले सस्ते स्मार्टफोन की ही लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में रेडमी, CMF बाय नथिंग, मोटोरोला जैसे कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इन फोन्स के बारे में:

 

Redmi 13 5G

Redmi 13 5G में क्रिस्टल ग्लास डिज़ाइन, 108MP प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2, 33W चार्जिंग के साथ 5,030mAh बैटरी और हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की पुष्टि की गई है। बजट स्मार्टफोन भारत में 9 जुलाई को लॉन्च होगा और संभवत इसकी कीमत 12,000 से 13,000 रुपये के बीच होगी।

 

CMF Phone 1

CMF फोन 1 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G चिपसेट और सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने की पुष्टि की गई है। सीएमएफ वॉच प्रो 2 और बड्स प्रो 2 लॉन्च के समय साथ आएंगे। नथिंग्स सब-ब्रांड का पहला फोन 8 जुलाई को लॉन्च होगा और उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।

 

Moto G85 5G

मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट पर 3 जुलाई के लिए एक और घोषणा भी टीज़ की है, यह मोटो जी85 5जी हो सकता है। Moto G85 में curved-edge स्क्रीन दी जाएगी जो OLED पैनल पर बनी होगी। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। मोटो जी85 में 5,000mAh बैटरी होगी। इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से अंदर होगी।

 

Oppo Reno 12 Series

ओप्पो रेनो 12 और ओप्पो रेनो 12 प्रो, ओप्पो रेनो 12 और ओप्पो रेनो 12 प्रो के 12 जुलाई को लॉन्च होने की उम्मीद है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में बढ़िया फीचर्स के साथ आएगा। ओप्पो रेनो 12 की कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की उम्मीद है। ओप्पो के इस फोन में बढ़िया, बड़ी रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक प्रीमियम डिज़ाइन शामिल है।

 

iQOO Z9 Lite

iQOO Z9 लाइट को मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर से लैस होने का अनुमान है, जो मल्टीटास्किंग और डिमांडिंग एप्लिकेशन के लिए उपयुक्त है। इस फोन की कीमत लगभग 10,499 रुपये है। iQOO फोन की स्क्रीन 720×1612 रेजोल्यूशन और 300 PPI पिक्सल डेनसिटी है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें