Hindi News देश Parliament Session: PM ने राहुल के हिंदू वाले बयान पर कसा तंज, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Parliament Session: PM ने राहुल के हिंदू वाले बयान पर कसा तंज, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Parliament Session Live Updates: लोकसभा में आज पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। PM ने राहुल के हिंदू वाले बयान पर तंज कसा है। संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

Parliament Session: PM ने राहुल के हिंदू वाले बयान पर कसा तंज, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Prime Minister Narendra Modi replies to the Motion of Thanks on the President's Address in the Lok Sabha during the ongoing Parliament session, in New Delhi, Tuesday, July 2, 2024. (PTI Photo) (PTI07_02_2024_000236B)
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Surya PrakashEdited By: Jagriti Kumari
Tue, 2 Jul 2024 6:45 PM

Parliament Session: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी सहित विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को बालक बुद्धि कहा है। उन्होंने कहा है कि अग्निवीर योजना पर भी कांग्रेस झूठ फैलाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि मुझे कुछ लोगों की छटपटाहट समझ में आती है। खासतौर पर ऐसे लोग जो लगातार तीसरी बार बुरी तरह से हारे हैं। हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में जनता ने फिर से चुना है और सेवा करने का मौका दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपन��� 10 सालों के कार्यकाल में गरीबों के हित में काम किया है। सबका साथ और सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमने सर्वधर्म समभाव के विचार को लेते हुए तुष्टिकरण नहीं किया है बल्कि संतुष्टिकरण किया है।

उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण ने इस देश को तबाह किया है। इसलिए हमने सभी से न्याय और किसी का भी तुष्टिकरण नहीं की नीति को अपनाया है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है। इसीलिए फिर से एक बार देशवासियों की सेवा का मौका मिला है। इस चुनाव ने साबित किया है कि भारत की जनता कितनी परिपक्व है और कितने विवेकपूर्ण तरीके से फैसला करती है। इसी का नतीजा है कि आज तीसरी बार हम आपके सामने हैं और विनम्रता से सेवा के लिए उपस्थित हुए हैं।

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों और अग्निपथ भर्ती स्कीम को लेकर सरकार पर हमला बोला था। इसके अलावा उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि खुद को हिंदू कहने वाले लोग हिंसा-हिंसा की बात करते हैं, जबकि भगवान शिव शांति का संदेश देते हैं। वह कहते हैं कि न डरो और न डराओ। राहुल गांधी के इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत सरकार के कई मंत्रियों ने ऐतराज जताया था। 

अमित शाह का कहना था कि ंराहुल गांधी ने हिंदू समाज का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी के अलावा महुआ मोइत्रा ने भी सोमवार को तीखा भाषण दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरा पिछले सत्र में द्रौपदी की तरह चीरहरण किया जा रहा था, लेकिन जनता कृष्ण बन गई और मेरी लाज बचा ली। महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा था कि एक मेरे को भाजपा संसद में आने से रोकना चाहती थी, लेकिन उसके इस बार 63 सांसद कम हो गए। आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामेदार हो सकती है।

हिंदू कहने वाले हिंसा करते हैं...राहुल गांधी के भाषण पर चल गई कैंची

मंगलवार की कार्यवाही अखिलेश यादव के भाषण से शुरू हुई। उन्होंने सदन में एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि हम यूपी की सारी 80 सीटों को जीत जाएं तो भी ईवीएम के खिलाफ रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम कभी भी सत्ता में आए तो अग्निवीर स्कीम को समाप्त करेंगे। यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि यह भाजपा सरकार इसलिए पेपर लीक करा रही है ताकि नौकरी ही न देनी पड़े। इसके अलावा पिछड़ों के आरक्षण का हक छीनने के लिए भी यह सरकार ऐसा कर रही है।

Tue, 02 Jul 2024 06:31 PM

Parliament Updates LIVE: पीएम मोदी ने हाथरस भगदड़ मामले पर जताया दुख, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

Parliament Updates LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में भाषण के दौरान यूपी के हाथरस में भगड़द की खबर पर दुख जताया है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा, “मैं हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव में जुटा हुआ है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। सदन के माध्यम से भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी।”

Tue, 02 Jul 2024 06:25 PM

Parliament Updates LIVE: गुड गवर्नेंस के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करे, लोगों का कल्याण करे, PM की विपक्ष से अपील

Parliament Updates LIVE: लोकसभा में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से एक अपील की है। उन्होंने कहा है कि आइए हम गुड गवर्नेंस के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करे। उन्होंने कहा कि आइए हम प्रतिस्पर्धा करे कि कौन सा राज्य सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करेगा। रिफॉर्म्स के मामले में प्रतिस्पर्धा करे ताकि लोगों की भलाई भी हो सके।

Tue, 02 Jul 2024 06:14 PM

Parliament Updates LIVE: युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ेंगे, NEET मामले पर बोले PM

Parliament Updates LIVE: लोकसभा में अपने भाषण में दौरान पीएम मोदी ने परीक्षाओं और पेपर लीक पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि इन गड़बड़ियों को रोकने के लिए उनकी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा और उस मामले में दोषियों की गिरफ्तारियां भी हो रही है।

Tue, 02 Jul 2024 06:09 PM

Parliament Updates LIVE: सेना में भर्ती को लेकर झूठ ना फैलाए कांग्रेस, अग्निवीर पर बोलें PM मोदी

Parliament Updates LIVE: लोकसभा में अपने भाषण ने दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर झूठ न फैलाने को कहा है। उन्होंने कहा, “सेना में भर्ती को लेकर सरासर झूठ फैलाया जा रहा है ताकि मेरे देश के नौजवान देश की रक्षा के लिए सेना में न जाएं। इंदिरा गांधी वन रैंक वन पेंशन की व्यवस्था को खत्म किया था और कांग्रेस ने सालों तक इसे लागू नहीं होने दिया। एनडीए की सरकार ने इसे लागू किया।”

Tue, 02 Jul 2024 06:02 PM

Parliament Updates LIVE: अग्निवीर पर बोले पीएम, रिफॉर्म जरूरी, युद्ध योग्य सेना हमारी जरूरत है

Parliament Updates LIVE: लोकसभा में भाषण के दौरान पीएम ने कहा है कि जरूरत के हिसाब से बदलाव बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा है कि यह जरूरी है कि सेना और डिफेंस सेक्टर को आधुनिक बनाया जा रहा है ताकि हर चुनौती का जवाब दिया जा सके। पीएम मोदी ने कहा है कि हमारी देश की देश युवा होनी चाहिए और इसीलिए हम महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

Tue, 02 Jul 2024 05:52 PM

Parliament Updates LIVE: विवेकानंद की सीख से मोदी का राहुल पर हमला, कल जो हुआ देश कभी माफ नहीं करेगा

Parliament Updates LIVE: लोकसभा में भाषण देते हुए पीएम ने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि देश इसे कभी नहीं भूलेगा और माफ नहीं करेगा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के शिकागो के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि विवेकानंद ने कहा था कि उन्हें गर्व है कि वह उस धर्म से हैं जिसने पूरी दुनिया को सहिष्णुता और वैश्विक स्वीकृति सिखाई है। लेकिन कुछ लोग एक योजना के तहत हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। 

Tue, 02 Jul 2024 05:42 PM

Parliament Updates LIVE: इमरजेंसी पर बोले पीएम, सत्ता के लोभ के लिए क्रूरता की सभी हदें की पार

Parliament Updates LIVE: लोकसभा में पीएम मोदी विपक्ष के खिलाफ जबरदस्त हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने देश के दलितों, पिछड़ें वर्ग के लोगों के साथ अन्याय किया है। इमरजेंसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इस वर्ष इमरजेंसी का 50वीं वर्षगांठ है, जिसे सिर्फ सत्ता के लोभ के लिए लागू किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान कांग्रेस ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी।

Tue, 02 Jul 2024 05:35 PM

Parliament Updates LIVE: एक जुलाई को खटाखट दिवस मनाया गया, कांग्रेस का झूठ पकड़ा गया- PM मोदी

Parliament Updates LIVE: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर झूठ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है। देश ने कल खटाखट दिवस भी मनाया है। लोग अपने बैंक अकाउंट चेक कर रहे थे कि साढ़े आठ हजार रुपये आए कि नहीं।” पूरी खबर पढ़ें।

Tue, 02 Jul 2024 05:31 PM

Parliament Updates LIVE: पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कल वाले बयान पर कहा- बालक बुद्धि है

Parliament Updates LIVE: पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कल वाले बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बालक बुद्धि में ना बोलने का ठिकाना होता है ना व्यवहार का कोई ठिकाना होता है। उन्होंने कहा जब यह बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में किसी के गले पड़ जाते हैं और जब ये सीमाएं लांघ जाती है तो सदन में बैठ कर आंखें मारते हैं।
 

Tue, 02 Jul 2024 05:25 PM

Parliament Updates LIVE: आजकल देश में सहानुभूति लेने के चल रही है ड्रामेबाजी, मोदी का कांग्रेस पर आरोप

Parliament Updates LIVE: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष आजकल सहानुभूति बटोरने के लिए ड्रामेबाजी कर रही है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कहा है कि कल संसद में बचकाना हरकत का एक नमूना देखा गया।
 

Tue, 02 Jul 2024 05:19 PM

Parliament Updates LIVE: 2024 के बाद कांग्रेस कहलाएगी परजीवी, जहां अकेले लड़ी वहां हुई हालत खराब- PM मोदी

Parliament Updates LIVE: पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा है कि 2024 के बाद कांग्रेस परजीवी कांग्रेस कहलाएगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ तथ्य भी रखे। उन्होंने बताया कि जहां कांग्रेस किसी का पल्लू पकड़ कर चली वहां 50% स्ट्राइक रेट रहा, लेकिन  16 राज्यों में जहां अकेले लड़ी वहां उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 26% है। 

Tue, 02 Jul 2024 05:12 PM

Parliament Updates LIVE: पीएम का राहुल पर तंज, छोटे बच्चे को बहलाया जा रहा

Parliament Updates LIVE: पीएम ने अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “कोई छोटा बच्चा जब साइकिल से चलता है और गिर जाता है तो कोई बड़ा आदमी आकर उसे संभालता है। वह रोए नहीं, इसलिए कहते हैं कि अरे चिंटी मर गई। तुम तो अच्छे से साइकिल चलाते हो। उस बच्चे का मन बहला देते हैं।” उन्होंने कहा है कि कांग्रेस 99 सीटें ला कर खुश है। लेकिन वह 100 में से 99 नहीं बल्कि 543 में से 99 सीटें जीती है और हार का रिकॉर्ड बनाया है।

Tue, 02 Jul 2024 05:07 PM

Parliament Updates LIVE: PM का कांग्रेस का हमला, कहा इतिहास में सबसे बुरा प्रदर्शन किया

Parliament Updates LIVE: प्रधानमंत्री ने लोकसभा में भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला किया है। उन्होंने कहा, “लगातार तीसरी बार 100 का आंकड़ा नहीं छू पाई है। कांग्रेस के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब इतनी बुरी हार हुई है। अच्छा होता कि कांग्रेस इस जनादेश पर आत्ममंथन करती, लेकिन ये तो खुद ही शीर्षासन करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस और उसका ईकोसिस्टम दिन रात यह साबित करने में जुटे हैं कि उन्होंने हमें हरा दिया है।”

Tue, 02 Jul 2024 05:00 PM

Parliament Updates LIVE: NDA का तीसरी बार सरकार बनाना ऐतिहासिक, तीन गुणा बेहतर काम करेंगे- प्रधानमंत्री

Parliament Updates LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि NDA का तीसरी बार सरकार बनाना ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा तीसरी बार सरकार बनने का मतलब है कि हम तीन गुणा ज्यादा तेजी से और तीन गुणा ज्यादा शक्ति से काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि हम देशवासियों को तीन गुणा ज्यादा परिणाम लाकर देंगे।

Tue, 02 Jul 2024 04:51 PM

Parliament Updates LIVE: PM ने भाषण में कश्मीर और धारा 370 पर कहा, जो संविधान को सर पर ले कर नाचते है….

Parliament Updates LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो संविधान को सर पर ले कर नाचते हैं उनके पास जम्मू कश्मीर में संविधान को लागू करने का साहस नहीं रखते थे। उन्होंने कहा है कि 370 का वो जमाना था जब जम्मू कश्मीर के लोग निराश थे। पहले सेना पर पत्थर फेंके जाते थे। लेकिन हमने 370 के दीवार को गिराया जिसके बाद आज लोग भारत के लोकतंत्र पर भरोसा करते हुए बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए आगे आ रहे हैं।

Tue, 02 Jul 2024 04:43 PM

Parliament Updates LIVE: 2014 के पहले देश में था पॉलिसी पैरालिसिस, निराशा से भरा था देश- PM मोदी

Parliament Updates LIVE: प्रधामनंत्री ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमला किया है। उन्होंने कहा है 2014 से पहले देश में निराशा बनी हुई थी और देश में भ्रष्टाचार चरम पर था। मोदी ने कहा उस वक्त देश  पॉलिसी पैरालिसिस से जूझ रहा था। उन्होंने कहा कि हर तरफ से एक ही आवाज आती थी कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन 2014 में जनता ने हमें मौका दिया और अब लोगों आशा की किरण जागी है। 

Tue, 02 Jul 2024 04:37 PM

Parliament Updates LIVE: हमारा नारा है 2047 और 24/7, विकसित भारत का सपना जरूर पूरा होगा-  PM मोदी

Parliament Updates LIVE: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने भारत को विकसित बनाने के लिए पहले 2047 और 24/7 का नारा दिया था। उन्होंने एक बार फिर इस नारे को दोहराया है और कहा है कि विकसित देश बनने का सपना जरूर पूरा होगा।
 

Tue, 02 Jul 2024 04:33 PM

Parliament Updates LIVE: हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण की राजनीति करते हैं- PM मोदी

Parliament Updates LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में एक बार फिर जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सर्वधर्म समभाव के विचार को ध्यान रखते हुए तुष्टीकरण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।
 

Tue, 02 Jul 2024 04:29 PM

Parliament Updates LIVE: कुछ लोगों की पीड़ा समझ में आती है, तीसरी बार बुरी तरह हारे हैं- पीएम मोदी

Parliament Updates LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर बरसे हैं। उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों की पीड़ा समझ आती है क्योंकि वह तीसरी बार बुरी तरह से हारे हैं। मोदी ने कहा है कि भारत की जनता ने हमें 10 सालों में अच्छे काम करने का फल दिया है। इस दौरान विपक्ष ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे भी लगाएं


 

Tue, 02 Jul 2024 04:23 PM

Parliament Updates LIVE: विपक्ष पर भड़के स्पीकर ओम बिरला- ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Parliament Updates LIVE: लोकसभा में प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष लगातार शोर मचा रही है। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को संसद की गरिमा को ध्यान में रखने को कहा है। स्पीकर ने कहा है कि इस तरह का व्यवहार सदन में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।