ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड गोड्डासंदेहास्पद स्थिति में हुई थी मजदूर की मौत , मुआवजे की मांग

संदेहास्पद स्थिति में हुई थी मजदूर की मौत , मुआवजे की मांग

गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र के पांडुबथान के समीप एक मजदूर की टहलने के क्रम में गिरकर संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी...

संदेहास्पद स्थिति में हुई थी मजदूर  की मौत , मुआवजे की मांग
हिन्दुस्तान टीम,गोड्डाMon, 01 Jul 2024 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र के पांडुबथान के समीप एक मजदूर की टहलने के क्रम में गिरकर संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने भी मौत की पुष्टि कर दी थी । बता दे की पंचानंद महतो जिसको उम्र 44 वर्ष थी जो धनबाद जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और वर्तमान में पांडूबथान के समीप रहकर मजदूरी का काम करते थे , उनकी मौत के बाद पुलिस के आदेश अनुसार शनिवार शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया था और शव को शवगृह में रख दिया गया था । वहीं रविवार सुबह से ही परिजन और जेबीकेएसएस के लोगों द्वारा प्रशासन से मुआवजे दिलवाने की मांग करने लगे , जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हे समझाया गया और कंपनी के संवेदक से संवाद किया गया ,जिसमे देर शाम संवाद के बाद कंपनी ने 2 लाख 10 हजार रूपए देने की बात कही जिसमे फिलहाल एक लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर किए और बाकी के पैसे के लिए कुछ वक्त मांगे । वहीं परिजन और जेबीकेएसएस के लोग देर शाम सदर अस्पताल से शव को लेकर उनके घर धनबाद के कल्याणपुर के लिए निकले । मुआवजे की मांग को लेकर बाघमारा विधानसभा जेबीकेएसएस के केंद्रीय युवा मोर्चा प्रधान महासचिव आकाश कुमार महतो उर्फ विरू, केंद्रीय सचिव रूपदेव रवानी देवीलाल महतो राजेंद्र कुमार महतो, टीपलाल शाह, आर्यन चंद्रवंशी, गोपाल यादव, राजेश महतो,सुनील कुमार महतो, लालजी कुमार महतो, पंकज महतो, गौतम महतो, सोनू कुमार महतो, अख्तर अंसारी ,रमेश कुमार महतो, प्रवीण कुमार महतो, सोहन कुमार महतो,मंटू कुमार महतो, पिंटू कुमार महतो, मदन महतो,संजीव महतो, गुड्डू कुमार ने कंपनी के लोगों से मुआवजे की माग में सक्रिय भूमिका निभाई ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।